Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मैच से पहले विराट की प्रैप टॉक आई काम, बैंगलोर की लड़कियों ने चखा जीत का स्वाद

हमें फॉलो करें मैच से पहले विराट की प्रैप टॉक आई काम, बैंगलोर की लड़कियों ने चखा जीत का स्वाद
, गुरुवार, 16 मार्च 2023 (13:51 IST)
बैंगलोर:अपने पहले 4 मैच हार चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की  महिला टीम को विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में जाकर प्रैप टॉक दी। वैसे तो यह काम सानिया मिर्जा का था लेकिन पिछले 4 मैचों में शायद वह टीम को बता नहीं पाई कि दबाव कैसे झेलना है। विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में जाकर लड़कियों में जोश जगाया और नतीजा सबके सामने आया। में पहली बार  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत नसीब हुई। इस प्रैप टॉक का वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी अपलोड किया है। 
RCB ने WIPL में पहली बार चखा जीत का स्वाद
 
युवा प्रतिभा कनिका आहूजा (46) की संकटमोचक पारी और ऋचा घोष (31 नाबाद) के साथ उनकी अर्द्धशतकीय साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स की पूरी टीम 135 रन पर सिमट गयी। आरसीबी ने 136 रन का लक्ष्य 18 ओवर में हासिल कर लिया।
 
आरसीबी के गेंदबाजों ने करो या मरो मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए पहली बार किसी टीम को ऑलआउट किया। एलिसे पेरी ने गेंदबाजों की अगुवाई करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिये। आशा शोभना और सोफी डिवाइन ने दो-दो विकेट लिये, जबकि मेगन शूट और श्रेयंका पाटिल को एक-एक सफलता हासिल हुई।
 
अपनी पहली जीत तलाश रहे आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 रन पर चार विकेट गंवा दिये, हालांकि कनिका अपनी टीम को संकट से निकालने के लिये क्रीज पर आईं। कनिका ने 30 गेंद पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 46 रन बनाये और ऋचा (32 गेंद, 31 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी की। कनिका जीत के करीब आकर आउट हो गयीं, लेकिन श्रेयंका पाटिल ने विजयी रन बनाकर अंक तालिका पर आरसीबी का खाता खोल दिया।
 
आरसीबी छह मैच में दो अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि वॉरियर्स अब भी चार अंक के साथ तालिका मेंतीसरे पायदान पर बरकरार है।आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और सोफी डिवाइन ने पहले ही ओवर में वॉरियर्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। कप्तान एलीसा हीली एक रन बना सकीं जबकि देविका वैद्या शून्य रन पर आउट हुईं।
 
अगले ओवर में मेघन शूट ने ताहलिया मैकग्रा को आउट करके वॉरियर्स का स्कोर 5/3 कर दिया। किरण नवगिरे (26 गेंद, 22 रन) ने अपनी धैर्यवान पारी में कुछ अच्छे शॉट खेले। आशा शोभना ने पावरप्ले के बाद नवगिरे और सिमरन शेख का विकेट लेकर वॉरियर्स की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया।
 
आरसीबी 10 ओवर की समाप्ति तक मज़बूत स्थिति में था लेकिन उसने फील्ड में गलतियां करके वॉरियर्स को वापस आने का मौका दिया। ऋचा घोष ने 11वें ओवर में आशा की गेंद पर ग्रेस हैरिस को स्टंप आउट करने का मौका गंवा दिया, जबकि हीथर नाइट आशा की ही गेंद पर दीप्ति शर्मा का कैच नहीं लपक सकीं।
 
आरसीबी को इन गलतियों का अंजाम भुगतना पड़ा और हैरिस-दीप्ति की जोड़ी ने छठे विकेट के लिये 42 गेंद पर 69 रन की साझेदारी कर डाली। हैरिस ने इस साझेदारी में महत्ती भूमिका निभाते हुए 32 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 46 रन बनाये। दीप्ति ने 19 गेंद पर चार चौके लगाकर 22 रन का योगदान दिया।
 
पेरी ने एक बार फिर आरसीबी को हैरिस-दीप्ति के संकट से बचाते हुए दोनों बल्लेबाजों को 16वें ओवर में आउट कर दिया। इस जोड़ी का विकेट गिरने के बाद वॉरियर्स ऑलआउट होने से पहले 34 रन ही जोड़ सका।
अपेक्षाकृत छोटे स्कोर का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज छोटे स्कोर पर आउट हो गये। सोफी डिवाइन छह गेंद पर दो चौके और एक छक्का जड़कर 14 रन बना सकीं, जबकि स्मृति मंधाना खाता खोले बिना ही आउट हो गयीं।
 
हीथर नाइट ने तीसरे ओवर में दो चौके जड़कर आरसीबी को जीत की ओर बढ़ाया। उन्होंने एलिसे पेरी के साथ तीसरे विकेट के लिये 29 रन जोड़े मगर पेरी (13 गेंद, 10 रन) जल्द ही देविका वैद्या की गेंद पर सोफी एकलेस्टन को कैच थमा बैठीं। पिच पर पांव जमा चुकीं नाइट भी 21 गेंद पर पांच चौकों के साथ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं।
 
आरसीबी को 66 गेंद पर 76 रन की दरकार थी लेकिन उसके सभी अनुभवी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। कनिका ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर पारी संभालने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली। उन्होंने अगले ओवर में हैरिस को दो चौके लगाये, जबकि 12वें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ को तीन चौके जड़कर आरसीबी को पुनः मजबूत स्थिति में डाल दिया।
 
कनिका ने ऋचा के साथ 46 गेंद पर 60 रन की धैर्यवान साझेदारी करके टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया, हालांकि वह खुद अपने अर्द्धशतक से चार रन दूर रह गयीं। सोफी एकलेस्टन ने 16वें ओवर में कनिका को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया।
 
अब तक संयम के साथ बल्लेबाजी कर रही ऋचा ने कनिका का विकेट गिरते ही हाथ खोले और 17वें ओवर में एक छक्के और एक चौके के साथ दीप्ति का स्वागत किया। श्रेयंका पाटिल ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर फाइन लेग की ओर गेंद को टहलाकर एक रन लिया और आरसीबी को उसकी पहली जीत दिलाई।आरसीबी को अब टूर्नामेंट में बरकरार रहने के लिये शनिवा को गुजरात जायंट्स का सामना करना है, जबकि वॉरियर्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियन्स से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कल मुंबई में खेल रहे थे गली क्रिकेट, आज दिल्ली के कप्तान बने डेविड वॉर्नर