'साठ वर्ष की युवती' शोभा डे

Webdunia
ND
एक विज्ञापन में अक्सर अधिक उम्र के एक चुस्त-दुरुस्त पुरुष को बताया जाता ह ै, उसे उपमा दी जाती है 'साठ साल का जवा न' । क्या ऐसी ही कोई मॉडल स्त्री नहीं हो सकत ी? जरूर हो सकती है। नहीं हो सकती तो समाज को अपनी दृष्टि बदलना होगी। लिंगभेद से परे जाकर चुस्त ी, फुर्त ी, ऊर्ज ा, जीने की आकांक्षा के आधार पर सोचना होगा कि साठ वर्ष के युवा का खिताब किसे दिया जा ए?

अँगरेजी की जानी-मानी लेखिका शोभा डे ने इस माने में पहल शुरू कर दी है। हाल ही में शोभा ने अपने साठवें जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक चमकीली पत्रिका के लिए मॉडलिंग सहित साक्षात्कार दिया है। डब्बू रत्नानी द्वारा लिए गए चित्रों में शोभा उत्साह से लबरेज चमकती हुई नजर आ रही हैं। ठीक से कहा जाए तो जी भरकर जीने की आकांक्षी शोभा की यह तीसरी पारी है।

शोभा कहती है ं, ' अपने साठवें जन्मदिन पर सबसे महत्वपूर्ण बात जो मैंने महसूस की ह ै, वह यह है कि महिलाएँ उम्र के पिंजरे में कैद रहती आई हैं और उन्हें इस कैद से आजाद होना चाहिए ।' ठीक कहती हैं शोभा ।

स्त्री के लिए चालीस हम महज आँकड़ा नहीं मानत े, बल्कि उसे झटपट अधेड़ का तमगा देकर उससे ऐसे ही व्यवहार की उम्मीद करने लगते हैं कि वह खुद को रिटायर मान लें। सजन े, सँवरन े, खुद की उमंगों को जीने से रिटायर! इस बारे में शोभा का कहना ह ै, ' हमारी सोसायटी 'एजिस् ट' है खास करके औरत के बारे में। उम्रदराज होते हीहम उसे एक ओर पटक देते हैं। इस बात से मुझे बहुत गुस्सा आता है। यह स्त्री की ऊर्जा को कम करके आँकना हुआ ।


अब देखिए न ा, हिलेरी क्लिंटन और सोनिया गाँधी जैसी महिलाएँ भी तो है ं, जो 60 की उम्र पर आकर शिखर को ही छू रही हैं। मैं भी यह सोचती हूँ कि उम्र के साठवें को एक बढ़िया अवसर में तब्दील करूँ। बजाय समय की रेत पर फेंक दिए जाने के ।'

शोभा ने इसी तर्ज पर एक आलेख भी बॉम्बे टाइम्स के लिए लिखा। इस आलेख को पढ़कर कई स्त्रियों की भावभीनी प्रतिक्रियाएँ उन्हें मिलीं। एक स्त्री ने कह ा, ' पता नहीं उम्र बढ़ने पर हम अपनी बढ़ती उम्र को लेकर इतने क्षमा प्रार्थी क्यों हो जाते है ं, जैसे हमने कोई गलती कर दी हो!

हम अपने आपको अनुपयोगी और नाचीज मानने लगते हैं। यह गलत है। जैसे ही मुझे यह महसूस हु आ, मैंने अपनी बहू से कहा कि मैं अपने पसंदीदा हुनर की कोई क्लास ज्वॉइन करूँगी। मनचाहे परिधान पहनूँगी। मैं एक ओर क्यों बैठा दी जाऊ ँ? मेरा अपना जीवन है औरमैं उसे जिऊँगी ।'

अपनी पाठिका की तरह शोभा भी ऐसी ही कुछ योजनाएँ बना रही है ं, आज के जमाने का 60 पहले का 40 ह ै, वैसे भी सारा दारोमदार इस बात पर होता है कि महिलाएँ स्वयं के बारे में क्या सोचती हैं। मैं भी अब मनपसंद के परिधान पहनूँगी। यह एक मुक्त करने वाला एहसास है। मनोवैज्ञानिक तौर पर भी मुक्त करने वाला ।

मैंने अपने परिवार को भी कह दिया है कि मैं अचानक 'साल्सा डां स' सीखने की योजना बना लूँ तो आश्चर्य में न पड़ जाएँ। हो सकता है मैं फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स करना चाहूँ या ऐसा कोई काम करना चाहू ँ, जो बचपन से करना चाहती थी। जो तब नहीं कर पाई वो भी अब करूँगी। इसका मतलब यह नहीं कि मैं स्वार्थी हो गई हूँ। मतलब यह कि मैंने अब यह अधिकार अर्जित कर लिया है कि मैं अपने मनपसंद काम तीसरी पारी में कर सकू ँ, हर वक्त स्वीकृति की राह न देखूँ ।

अन्य महिलाओं को भी शोभा डे का सुझाव है कि वे अपना ध्येय साफ रखे ं, उम्र के आँकड़े को तवज्जो न दें तो बाकी सब होता जाएगा।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण

क्या होता है ग्रे डिवोर्स जिसके जरिए ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो हुए अलग, कैसे है ये आम तलाक से अलग?

Sathya Sai Baba: सत्य साईं बाबा का जन्मदिन आज, पढ़ें रोचक जानकारी

सावधान! धीरे धीरे आपको मार रहे हैं ये 6 फूड्स, तुरंत जानें कैसे बचें

जीवन की ऊर्जा का मूल प्रवाह है आहार

More