कौन हैं राजस्थान की हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव जिन्होंने UN में बढ़ाया देश का मान

जानिए पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने वाली नीरू यादव की कहानी

WD Feature Desk
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (11:56 IST)
Hockey Wali Sarpanch :  भारत की सफल महिलाओं के बारे में नायिका स्पेशल में इस बार जानिए राजस्थान और पूरे देश में हॉकी वाली सरपंच के नाम से महशूर राजस्थान की नीरू यादव की कहानी। बदलते भारत में महिलाओं की सशक्त भूमिका को सुनिश्चित करने वाली नीरू यादव राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली हैं। वर्तमान में नीरू यादव बुहाना तहसील के लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच है। राजस्थान के एक छोटे से गाँव की सरपंच नीरू यादव ने ऐसा क्या किया जिसने उन्हें एक कर्मठ, जुझारू और बदलाव की नीव रखने वाली महिला सरपंच के रूप में पहचान दिलाई, आइये जानते हैं।

राजस्थान के एक छोटे से गाँव की सरपंच नीरू यादव ने ऐसा क्या किया जिसने उन्हें एक कर्मठ, जुझारू और बदलाव की नीव रखने वाली महिला सरपंच के रूप में पहचान दिलाई, आइये जानते हैं।

कौन हैं सरपंच नीरू यादव ?

Neeru Yadav in Panchayat Office

मूलरूप से हरियाणा की निवासी नीरू यादव ने कई डिग्री हासिल की हैं। एमएससी, एमएड की डिग्री के साथ नीरू यादव पीएचडी भी हैं। नीरू के पति अशोक यादव इंजीनियर हैं।

शादी के बाद नीरू यादव ने साल 2020 में सरपंच का चुनाव लड़ने का फैसला किया। संरपच के चुनाव में नीरू यादव ने भारी मतों से जीत हा​सिल की और लांबी अहीर गांव की पहली महिला सरपंच बनकर इतिहास रच दिया था।

इन कामों ने दिलाई अलग पहचान
नीरू यादव ने अपनी ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए क्षेत्र में बर्तन बैंक खुलवाने की पहल की। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को पुराने कपड़ों के थैले बनाने का प्रशिक्षण दिलवाया। इस तरह गांव में ही महिलाओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवा कर उन्हें सशक्त बनाया।

नीरू यादव ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए ‘वो मेरा पेड़-मेरा दोस्त’ मुहिम की शुरू की। मुहिम के त​हत सरकारी स्कूलों में 21000 पौधे फ्री बांट चुकी है। सरकारी स्कूल भवन और अन्य बुनियादी ज़रूरतों और विकास में सहयोग करने के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से नीरू को सम्मान मिल चुका है।

विवाह पर कन्यादान के रूप में पेड़ देने की उनकी इस अनूठी पहल को समाज के सभी वर्गों की प्रशंसा और सहियोग मिला।  अपने बर्थडे को नीरू यादव सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाती हैं और अब तक वे 1100 आईएसआई मार्क के हेलमेट बांट चुकी है। इसके साथ ही नीरू यादव ‘सच्ची सहेली महिला एग्रो’ के नाम से एफपीओ चलाती है, जहां किसानों को खाद बीज व अन्य सामग्री रियायत दर पर मिलती है।

UNO में बढ़ाया देश का मान
न्यूयॉर्क में सीडीपी की ओर से मई में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में झुंझुनूं जिले की लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच नीरू यादव को यूएन की ओर से निमंत्रण आया।
उन्होंने न्यूयॉर्क जाकर संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन में पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए किए गए नवाचारों पर अपने अनुभव साझा किए।

हॉकी वाली सरपंच के नाम से क्यों हुई मशहूर ?

Hockey Wali Sarpanch Neeru Yadav

राजस्थान की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सरपंच नीरू यादव ने पंचायत के कामों के साथ बालिकाओं के समूचे विकास के लिए काम किया। उन्होंने लड़कियों की एक हॉकी टीम तैयार की और गांव की  बालिकाओं को हॉकी का प्रशिक्षण देने के लिए खुद के खर्चे से एक कोच भी रखा।
उन्होंने खुद सुबह लड़कियों के साथ ग्राउंड पर जाना शुरू किया और कोच के साथ मिलकर बच्चियों की ट्रेनिंग की शुरुआत की । यही वजह है कि उन्हें हॉकी वाली सरपंच के नाम से पुकारा जाता है।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां

हाथ जलने पर घबराएं नहीं, जानें तुरंत राहत के लिए ये आसान घरेलू उपाय

Healthcare Tips : दीपावली के दौरान अस्थमा मरीज कैसे रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान

दीपावली पर महिलाओं के लिए एनर्जी बूस्टिंग फूड्स : खाएं ये चीजें और रहें एनर्जेटिक

क्या आपको भी दिवाली की लाइट्स से होता है सिरदर्द! जानें मेंटल स्ट्रेस से बचने के तरीके

सभी देखें

नवीनतम

दिवाली पूजा के बाद लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति का क्या करें? इन गलतियों से बचें

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती : 'ज्वाला थी उनकी आंखों में, था ओजस उनके प्रण में'

Eye Care Tips : कॉफी आइस क्यूब्स से करें Under Eyes की देखभाल

दिवाली के दिन सुबह-सुबह कर लें ये काम, आपके घर पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Indira Gandhi Death Anniversary: भारत की आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर विशेष

अगला लेख
More