लड़कियों के लिए आसान बचत उपाय

Webdunia
लड़कियां और शॉपिंग एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं। नतीजा जरूर से ज्यादा खर्च। अगर ज्यादा खर्चे की बात हो तो लड़कियों को लड़कों के मुकाबले अधिक खर्चीला माना जाता है। क्या आप नहीं चाहेंगी ऐसे उपाय कि आपके पास भी पैसा बचे? जानिए आसान उपाय जिनसे आपकी भी जाए बचत... 



 
 
1. अपने सामान पर डालें नजर : कहीं जाने का समय है और आपको लग रहा है आपके पास पहनने के लिए कुछ भी नहीं। अलमारी में से कपड़े बाहर आ चुके हैं और पलंग पर पड़े ढेर में आपको कुछ अच्छा नजर नहीं आ रहा है। यह आपकी नहीं लगभग सभी की कहानी है। नतीजा है कि आप शॉपिंग के लिए फिर तैयार हैं, लेकिन रूकिए आप फिर से कपडों पर ठीक से नजर डालें। इस बार आपको कुछ कपड़े ऐसे नजर आएगें जो निश्चिततौर पर आपको शॉपिंग वाली फील देने के लिए तैयार हैं। 
 
जरूरत सिर्फ इतनी है कि आप इनके सही जोड़े बनाएं। जैसे आप अब तक कपड़े पहनते आई हैं उससे कुछ हटकर मैच करें। देखिए आपकी नई ड्रेस तैयार हैं। इस पर एक्सेसरीज़ बदलकर आप बिल्कुल अलग नजर आएंगी। तो शॉपिंग का प्लान छोड़े और तैयार होने जाएं। आप शॉपिंग के लिए तय पैसे को संभालकर रखें। आपकी बचत हो चुकी है। 
 
2. जाने के पहले पैसा तय कर लें : आप जब भी बाहर निकलती हैं, मामला चाहे शॉपिंग का है या घूमने का, एक निश्चित पैसा तय कर लें। कोशिश करें कि आपका इस बार खर्च इस पैसे के आसपास ही हो। इसे बढ़ने देने से बचें। आपने फिर से बचत कर ली है। 
 
3. खाना साथ में रखें : आप लगभग रोज़ ही बाहर कुछ न कुछ खाती हैं। बाहर का खाना कितना महंगा पड़ता है इससे आप वाकिफ हैं। अपना खाना साथ लेकर जाएं। इससे आपकी फिटनेस, हेल्थ भी बनी रहेगी और पैसा भी बचेगा। 
 
4. घर पर एक्ससाइज़ करें : हम कभी भी आपको जिम न जाने की सलाह नहीं देंगे, परंतु अगर आप उन लोगों में शामिल हैं तो महीने में कम से कम 15 दिन जिम नहीं जाते हैं तो यह पैसा बर्बाद हो रहा है। ऐसे में घर में ही एक्ससाइज की आदत डालें। आपकी बचत होगी। जिम जाना तभी शुरू करें जब आप रेगूलर रहना चाहती हैं। 
 
5. डेबिट कार्ड का उपयोग करें : डेबिट कार्ड से आपका खर्च पर कंट्रोल रहता है, वहीं क्रेडिट कार्ड में अधिक खर्च की संभावना भरपूर रहती है। क्रेडिट कार्ड से अधिक खर्च करने पर आपको उधारी चुकानी भी है, इसलिए डेबिट कार्ड से खर्च करने पर ध्यान दें। आपकी बचत होगी। 
 
6. बाहर जाना दोस्तों के साथ प्लान करें : ऐसे मौकों को भुनाएं जब आप बहुत से दोस्तों के साथ बाहर जा सकें। ऐसे में आपके हर खर्च का भार सभी पर बराबर आता है। साथ ही खाने का सामान भी ज़ाया नहीं होता और बहुत सी वैराइटी का माज़ा ले सकते हैं। 
 
7. अपने सामान को संभाल कर रखें : आप के पास कई बैग, कपड़े, एक्सेसरीज़ हैं परंतु जब काम पडता है उनमें सल पड़े हैं या कुछ गंदे से लग रहे हैं। आपको लगता है आपके पास ऐन टाइम पर कुछ भी अच्छा नहीं। आपका जितना सामान है उसे करीने से रखने की आदत डालें। आपको यह चीज़े लंबे समय तक शॉपिंग पर जाने से बचाएगीं।  
 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण

सावधान! धीरे धीरे आपको मार रहे हैं ये 6 फूड्स, तुरंत जानें कैसे बचें

Easy Feetcare at Home : एल्युमिनियम फॉयल को पैरों पर लपेटने का ये नुस्खा आपको चौंका देगा

जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट

Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

सभी देखें

नवीनतम

वेजाइना की इचिंग से हैं परेशान, इन 3 उपायों से मिनटों में पाएं आराम

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सर्दियों में कपड़ों पर लग जाते हैं रोएं? तो जानिए कपड़ों से लिंट हटाने के ये 7 आसान और असरदार तरीके

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

Health Alert : जानिए ये 10 कार्ब्स जो सेहत को नुकसान नहीं, फायदा पहुंचाते हैं

अगला लेख
More