Live Updates : पश्चिम बंगाल में 80% एवं असम में 72.14% मतदान

Webdunia
शनिवार, 27 मार्च 2021 (18:07 IST)
कोलकाता/गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल और असम में शाम 6 बजे तक क्रमश: 79.79 तथा 72.14% मतदान हुआ। हालांकि इस आंकड़े में बदलाव संभव है। 


06:58 PM, 27th Mar
-पश्चिम बंगाल और असम में शाम 6 बजे तक मतदान इस प्रकार रहा- बंगाल 79.79 प्रतिशत तथा असम में 72.14% प्रतिशत मतदान हुआ। 

05:54 PM, 27th Mar

-चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक बंगाल में 77.99% प्रतिशत वोटिंग, जबकि असम में 71.62% लोगों ने किया मतदान। 

04:51 PM, 27th Mar


02:55 PM, 27th Mar

-विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान में दोपहरण 2 बजे तक पश्चिम बंगाल में 54.90%, जबकि असम में 45.24% मतदान हुआ। इससे पहले पश्चिम बंगाल और असम में 1 बजे तक क्रमश: 40.73% और 37.06 फीसदी मतदान हुआ था। 
 

02:34 PM, 27th Mar
-असम चुनाव: पहले चरण के मतदान के दौरान 47 विधानसभा सीटों पर अपराह्न एक बजे तक 81.09 लाख में से 45.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
-पश्चिम बंगाल विधान चुनाव: पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान के दौरान अपराह्न एक बजे तक 73.80 लाख में से 54.90 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

01:44 PM, 27th Mar
-भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि उसके नेता शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु पर कांठी में तृणमूल समर्थकों ने हमला किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की गईं
-पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हमले में सौमेंदु का चालक घायल हो गया।
-पुलिस ने बताया कि इसी जिले के सालबोनी इलाके में तृणमूल समर्थकों ने माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष से कथित तौर पर हाथापाई की और उनके वाहन पर पथराव किया।


12:32 PM, 27th Mar
-चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 24.61 फीसदी वोटिंग, जबकि असम में 24.48 फीसदी वोट पड़े। 
-टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन का आरोप बंगाल में कुछ बूथों पर वोट प्रतिशत घटा। उन्होंने कहा कि कांथी दक्षिण (216) और कांथी उत्तर (213) के बूथों पर 9.13 बजे क्रमश: 18.47 और 18.95 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, लेकिन 4 मिनट बाद यानी 9.17 बजे यह घटकर 10.60 और 9.40 फीसदी रह गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की विसंगति ईसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की वास्तविकता पर सवाल उठाती है।
<

TMC's Derek O'Brien writes to EC

"Voter turnout for ACs Kanthi Dakshin (216)&Kanthi Uttar (213) at 9:13am was 18.47%&18.95% respectively, 4 mins later at 9:17am voter turnout reduced to 10.60%&9:40%. Such discrepancy raises question on genuineness of data issued by EC,"he states

— ANI (@ANI) March 27, 2021 >
-पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने झारग्राम में मताधिकार का प्रयोग किया। 


09:46 AM, 27th Mar
-चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक असम विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 8.84% और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 7.72% मतदान।

08:59 AM, 27th Mar
-असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, मंत्रियों तथा विपक्षी नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा।
-अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 23 महिलाओं सहित कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं।
-पहले चरण में सुरक्षा बलों की कुल 300 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिसमें लोग ऊपरी असम के 12 जिलों और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तटीय जिलों में 11,537 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं।
-अधिकारियों ने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है और कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
-इन 47 सीटों में से अधिकांश पर सत्तारूढ़ भाजपा-अगप गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
-कुल 81,09,815 मतदाता पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 40,77,210 पुरुष और 40,32,481 महिलाएं हैं, जबकि 124 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, इसके अलावा नौ विदेशी मतदाता हैं।
 

08:57 AM, 27th Mar
-मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। लोग गर्मी से बचने के लिए सुबह-सुबह ही मतदान के लिए उमड़ पड़े।
-पुरुलिया में सभी नौ सीटों, बांकुड़ा में चार, झारग्राम में चार, पश्चिमी मेदिनीपुर में छह सीटों और पूर्व मेदिनीपुर में सात सीटों पर कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है।
-निर्वाचन आयोग ने 7,061 परिसरों में बनाए 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की करीब 730 टुकड़ियों को तैनात किया है। केंद्रीय बलों की प्रत्येक टुकड़ी में 100 सुरक्षाकर्मी हैं।

08:36 AM, 27th Mar
-पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ट्वीट, ‘मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें। आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा।‘
<

मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें।

आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा।

— Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2021 >-उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं सभी भाईयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी ही असम की प्रगति का प्रमुख स्तंभ है इसलिए मतदान अवश्य करें।‘
 

08:27 AM, 27th Mar
-असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए मतदान शुरू। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कई मंत्रियों, विपक्ष के शीर्ष नेताओं की किस्मत का होगा फैसला।
-पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

07:52 AM, 27th Mar
-असम और पश्चिम बंगाल में कई मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए उमड़ी भीड़। 
-कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चल रहा है मतदान। 

07:52 AM, 27th Mar
-असम और पश्चिम बंगाल में कई मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए उमड़ी भीड़। 
-कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चल रहा है मतदान। 

07:48 AM, 27th Mar
-पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात पुरुलिया जिले के बंदवान में चुनाव ड्यूटी के लिए किराये पर लिए गए एक वाहन को आग लगा दी गई।
-बताया जा रहा है कि वाहन निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर छोड़ने के बाद वापस जा रहा था। इस दौरान राज्य के नक्सल प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तुलसिडी गांव में इसमें आग लगा दी गई।
Show comments

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

अगला लेख
More