क्या सुप्रीम कोर्ट ने दिया बैलेट पेपर से चुनाव करवाने का आदेश...जानिए वायरल वीडियो का सच...

Webdunia
मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (16:05 IST)
चुनावी मौसम लौट आया है। अगले महीने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चनावी मौसम में फेसबुक पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि चार राज्यों में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे।
 
HINDI LIONS नामक यूट्यूब चैनल ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा है- ‘कांग्रेस के लिए खुशखबरी अब चार राज्यों में होंगे बैलेट पेपर से चुनाव, सुप्रीम कोर्ट का आदेश’। इस वीडियो को अभी तक एक लाख सत्तर हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कई यूजर्स ने इसी वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है।
 


विपक्षी पार्टियां अकसर ईवीएम का विरोध कर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग करती रही हैं। इसलिए लगता है कि जब वीडियो का टाइटल देखा, तो लोगों ने आनन फानन में बिना वीडियो देखे ही शेयर कर दिया।
 
ऐसा हम इसलिए कहा रहे हैं क्योंकि इस वीडियो में दो व्यक्ति ईवीएम को बैन करने की मांग करते दिख रहे हैं और इस पर अपने अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन वीडियो में ऐसी कोई बात नहीं कही गई है, जैसा कि वीडियो के टाइटल में लिखा है।
 
हमें इंटरनेट पर भी वायरल दावे से संबंधित कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली।
 
वायरल वीडियो कब का है?
 
वीडियो में CYSS का बैनर लगा दिख रहा है। गूगल सर्च करने पर पता चला कि CYSS आम आदमी पार्टी (AAP) की स्टूडेंट विंग है। फिर हमने ईवीएम का विरोध कर रहे दूसरे शख्स का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, तो पता चला कि वह AAP के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय है।
 
दिलीप लोकसभा चुनाव 2019 में AAP के उत्तर पूर्व दिल्ली से उम्मीदवार थे और उन्हें भाजपा के मनोज तिवारी ने हराया था। इस हार का जिक्र खुद दिलीप ने वीडियो में भी किया है।
 
दरअसल, बैलेट पेपर से चुनाव कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय से CYSS के छात्र अनशन पर थे। 7 सितंबर को दिलीप पांडेय ने मौके पर जाकर उनका अनशन तुड़वाया था, वायरल वीडियो उसी दिन का है। दिलीप पांडेय ने उस दिन की कुछ तस्वीरें को रीट्वीट भी किया है।

<

आर्ट & फैकल्टी, नार्थ कैंपस, तिमारपुर में बैलेट से वोटिंग, 24/7 पुस्तकालय, सभी छात्रों को छात्रावास की सुविधा, सभी महाविद्यालयों में एक समान फीस और अन्य मांग को लेकर हो रहे CYSS के अनिश्चिन्त कालीन अनशन में "आप" राष्ट्रीय प्रवक्ता @dilipkpandey पहुंचे और अनशन तुड़वाया। pic.twitter.com/oqd5cVUFTC

— Dilip Pandey In Pics (@DilipPandeyPics) September 7, 2019 >
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया जिसमें चार राज्यों में बैलेट पेपर से चुनाव होने का जिक्र हो।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना

मनोज जरांगे ने फिर भरी हुंकार, शुरू किया मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन

Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक आने दिनों में संसद में पारित होगा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

स्वाति मालीवाल का खुलासा, क्या है अफजल गुरु से आतिशी के परिवार का कनेक्शन?

सभी देखें

नवीनतम

गुजरात के 10 प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाना न भूलें

दिल्ली में 2 मंजिला मकान ढहा, 3 लोगों की मौत, 14 घायल

म्यांमार से घुसपैठ और तस्करी पर लगेगी लगाम, 1643 KM लंबी सीमा होगी सील, 31000 करोड़ होंगे खर्च

भोपाल में निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश

पालनपुर में गुजरात का पहला और भारत का दूसरा 3 लेग एलिवेटेड ब्रिज तैयार

अगला लेख
More