सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओबामा खड़े होकर लोगों को खाना परोसते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ओबामा इन दिनों होटल में काम कर रहे हैं।
क्या है वायरल-
वीडियो पोस्ट कर लिखा जा रहा है- “ये हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, आज होटल में काम कर रहे हैं, लेकिन भारत का छोटा सा पार्षद भी अपने आपको लैंडलॉर्ड समझता है। इनके आज भी मोदी से दो गुने और ट्रंप से चारगुने फॉलोअर हैं ट्विटर पर। इनसे सीख लेने की जरूरत है भारत और दुनिया के तमाम नेताओं को। भारत में तो छोटा सा विधायक या मंत्री भी बंगला नहीं खाली करता।”
क्या है सच-
हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स काटकर इसे रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें ‘ABC News’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिल गया, लेकिन यह वीडियो 28 नवंबर 2016 को अपलोड किया गया था।
वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, थैंक्सगिविंग से एक रात पहले बराक ओबामा परिवार के साथ वॉशिंगटन स्थित मिलिट्री के रिटायरमेंट होम में रह रहे लोगों को खाना सर्व कर रहे थे। बता दें कि ओबामा 20 जनवरी 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे।
फिलहाल ओबामा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतर गए हैं। पत्नी मिशेल के साथ मिलकर वे फिल्में, सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नेटफ्लिक्स से करार किया है। ओबामा ने पिछले साल अपनी प्रोडक्शन कंपनी हायर ग्राउंड बनाई थी। ओबामा दंपती का कहना है कि उनका उद्देश्य ऐसी फिल्में और सीरीज बनाना है जो न केवल मनोरंजन करें, बल्कि लोगों को शिक्षित करने के साथ प्रेरणादायी भी हों।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो करीबन तीन साल पुराना है, जब थैंक्सगिविंग डे के अवसर पर ओबामा ने सेना के रिटायरमेंट होम में रहने वाले लोगों को खाना परोसा था।