Fact Check: क्या भारत पहली बार कर रहा UNSC की अध्यक्षता? जानिए पूरा सच

Webdunia
सोमवार, 9 अगस्त 2021 (12:59 IST)
सोशल मीडिया पर भारत और संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा एक दावा जमकर वायरल हो रहा है। फेसबुक और ट्विटर पर यूजर्स एक इन्फोग्राफिक शेयर कर रहे हैं, जिसमें लिखा है- “आज से दुनियाँ की कमान भारत के हाथों में, भारत बना UNO (UNSC) का अध्यक्ष। तुर्की पाक समेत कई देश बौखलाए, United Nations की अध्यक्षता पहली बार भारत करेगा।” हालांकि, वेबदुनिया की पड़ताल में ये दावा गलत निकला। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में शामिल हर सदस्य को अध्यक्षता करने का मौका मिलता है। भारत पहले भी कई बार सुरक्षा परिषद  की अध्यक्षता कर चुका है।

क्या है सच्चाई-

पड़ताल के दौरान हमें न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट मिली। इसमें संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत रह चुके सैय्यद अकबरुद्दीन ने बताया कि ये पहला मौका है जब भारत का कोई राजनेता देश की तरफ से UN की सुरक्षा परिषद (UNSC) में अध्यक्षता करेगा। अकबरउद्दीन ने आगे ये भी कहा है कि 75 सालों में ये 8वां मौका है जब भारत UNSC का सदस्य है। लेकिन अकबरउद्दीन ने ऐसा कहीं नहीं कहा कि भारत पहली बार UNSC की अध्यक्षता कर रहा है।

हमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का एक ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री UNSC में हो रही ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे। लेकिन, ऐसा ट्वीट में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि भारत पहली बार सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।

फिर हमने संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट चेक किया। यहां बताया गया है कि सुरक्षा परिषद में शामिल सभी सदस्य देशों को अध्यक्षता करने का मौका मिलता है। अल्फाबेटिकल ऑर्डर के हिसाब से तय होता है कि कौन-सा देश कब अध्यक्षता करेगा। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत अगस्त 2021 के अलावा दिसंबर 2022 में भी अध्यक्षता करेगा।

संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट में हमें यह जानकारी भी मिली कि भारत इससे पहले 1950 से 1951, 1967 से 1968, 1972 से 1973, 1977 से 1978, 1984 से 1985, 1991 से 1992 और 2011 से 2012 में भी अस्थाई सदस्य रह चुका है।

भारत 2021-22 से पहले आखिरी बार 2011-12 में UNSC का सदस्य नियुक्त हुआ था। साफ है कि इस दौरान भी भारत को अल्फाबेटिकल ऑर्डर के हिसाब से अध्यक्षता करने का मौका मिला होगा, जैसा 2021 में मिल रहा है।

इससे हिंट लेते हुए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें ‘द हिंदू’ की 3 जनवरी, 2011 की एक रिपोर्ट मिली। इससे पता चलता है कि भारत को अगस्त, 2011 में UNSC की अध्यक्षता का मौका मिला था। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत ने पहली बार जून 1950 में UNSC की अध्यक्षता की थी। 1950 में भारतीय राजदूत सर बेनेगल नरसिंग राव ने भारत की तरफ से परिषद की अध्यक्षता की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कौन बनेगा महाराष्‍ट्र का CM, गठबंधन के साझेदार करेंगे फैसला

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

Indore : घर में बिना मिट्टी के उगाया केसर, किसान ने अपनाई यह पद्धति

अगला लेख
More