क्या करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की छत पर बना है पाकिस्तानी झंडा...जानिए सच...

Webdunia
गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (13:15 IST)
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से ठीक पहले करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने गुरुद्वारे में सिखों का धार्मिक प्रतीक चिह्न खंडा लगाने की बजाय उसकी छत पर पाकिस्तानी झंडा बना दिया है।
 
क्या है वायरल-
 
फेसबुक यूजर Prasanna Naresh Khakre ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-
 
‘पाकिस्तान ने करतारपुर गुरुद्वारे की छत पर खंडे वाले झंडे की जगह अपना झंडा बना दिया है। अब खालिस्तानी कहां हैं? क्या अब वे डर गए हैं? क्या सिख डर गए हैं या इस्लाम कबूल कर रहे हैं?’


 
ये तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर की जा रही हैं।
 
क्या है सच-
 
हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिये खोजा, तो हमें पाकिस्तानी वेबसाइट ‘द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून’ के एक न्यूज रिपोर्ट की लिंक मिली, जिसमें वायरल तस्वीर लगी थी।
 
इस न्यूज रिपोर्ट के अनुसार वायरल तस्वीर में दिख रही इमारत इमिग्रेशन सेंटर की हैं, न कि करतारपुर गुरुद्वारे की। रिपोर्ट में लिखा गया है कि इमिग्रेशन सेंटर के बाहर 150 फीट ऊंचा पाकिस्तानी झंडा लगाया गया है, जो कि आप वायरल तस्वीर में देख सकते हैं।
 
बता दें कि हाल ही इमरान खान ने दरबार साहिब, करतारपुर गुरुद्वारे की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं। इन तस्वीरें में साफ देखा जा सकता है कि गुरुद्वारे की इमारत और वायरल हो रही तस्वीर में कोई समानता नहीं है।
 
गूगल मैप्स पर कई यूजर्स ने करतारपर गुरुद्वारे की कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि गुरुद्वारे के पास खंडे का निशाना बना हुआ है, जो रात के समय लाइटिंग में बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।
 
बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतापुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 4 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान श्री नानकदेवजी की 550वीं जयंती से पहले 9 नवंबर को इस गलियारे का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल हो रही तस्वीर करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की नहीं बल्कि इमिग्रेशन सेंटर की हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख
More