क्या ये वृद्ध महिला प्रदर्शनकारी JNU की छात्रा हैं...जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच...

Webdunia
गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (13:15 IST)
हॉस्टल फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रों के विरोध प्रदर्शन से जोड़कर एक तस्वीर वायरल की जा रही है। वायरल तस्वीर में पुलिस एक अधेड़ उम्र की महिला को बस में डालती दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि यह महिला JNU की छात्रा हैं और यह तस्वीर JNU में चल रहे विरोध प्रदर्शन की तस्वीर है।
 
क्या है वायरल-
 
ट्विटर यूजर Amaresh Ojha सहित कई अन्य यूजर्स ने तस्वीर शेयर करते हुए इस महिला को JNU की छात्रा बताया है। हालांकि किसी ने इसे फाइनल ईयर की छात्रा बताया, तो किसी ने फर्स्ट ईयर की।
 
< — नागेन्द्र साह (@Nagendr53878532) November 20, 2019 >

फेसबुक पर यह तस्वीर शेयर कर कछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है।


 
क्या है सच-
 
पड़ताल शुरू करते हुए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें इसी साल मई की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें यह तस्वीर लगी थी।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई में तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण के मामले में क्लीन चिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया गया था। विरोध प्रदर्शन कर रहीं कई महिला वकील और सामाजिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था। यह तस्वीर उसी दौरान की है। बता दें कि तस्वीर में दिख रहीं महिला सीपीआई नेता और एक्टिविस्ट एनी राजा हैं।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर का JNU में चल रहे विरोध से कोई लेना-देना नहीं है। तस्वीर में दिख रहीं महिला सीपीआई नेता और एक्टिविस्ट एनी राजा हैं, जो यौन शोषण मामले में Ex-CJI रंजन गोगोई को मिले क्लीन चिट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं।

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

अगला लेख
More