Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्या ऑस्ट्रेलिया ने अपने बॉर्डर पर एक सांप्रदायिक साइनबोर्ड लगा रखा है?

हमें फॉलो करें क्या ऑस्ट्रेलिया ने अपने बॉर्डर पर एक सांप्रदायिक साइनबोर्ड लगा रखा है?
, सोमवार, 9 जुलाई 2018 (13:00 IST)
ऑस्ट्रेलिया की सड़क पर लगे एक साइनबोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी दिनों से वायरल हो रही है, जिस पर लिखा है- YOU ARE ENTERING AUSTRALIA. WE HAVE OUR OWN LAW SYSTEM WHICH IS NOT SHARIA LAW. OUR WAY, NOT YOUR WAY. DON’T LIKE IT ? PACK YOU BAGS AND LEAVE (आप ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश कर रहे हैं। हमारे पास अपनी कानून व्यवस्था है जो शरिया कानून नहीं है। हमारा तरीका आपको पसंद नहीं? अपना बैग पैक करो और चले जाओ)
 
इस तस्वीर के साथ एक मैसेज लिखा गया है- ‘क्या हम भारतीय इन ऑस्ट्रेलियाई की तरह सीधा सटीक खरा बात कहने का ताकत रखते हैं?? ओह!! मैं तो भूल गयी नेहरू और बापू ने दुनिया में सेक्युलर का झंडा गाड़ने का ठेका लिया था और हम हिन्दू मिट जाएंगे पर झंडा गाड़ कर रहेंगे
 


सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लोग भारत में हिंदू-विरोधी और देशद्रोही अल्पसंख्यकों के विरुद्ध ऐसी ही पॉलिसी अपनाने की मांग कर रहे हैं।
 
जानें हकीकत..
 
जब हमने इस फोटो को गूगल इमेज सर्च के जरिया ढूंढने की कोशिश की, तो हमें हू-ब-हू वैसी ही एक सड़क की तस्वीर मिली, लेकिन उस पर लगा साइन बोर्ड तो कुछ और ही था। आप भी देखें वह तस्वीर..
 
webdunia
है न.. हू-ब-हू वही सड़क...
 
अब, वायरल तस्वीर को हमने जरा गौर से देखा, तो हमें उसपर एक लोगो ‘F.O.S.P.’ नजर आया। हमने पड़ताल की तो पता चला कि यह लोगो ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच प्रोडक्शंस’ नामक फेसबुक पेज का है। इसी फेसबुक पेज पर हमें यह वायरल तस्वीर भी मिल गई, जो 27 मार्च को पोस्ट की गई थी।

webdunia


यह पेज दक्षिणपंथी राजनीतिक विचारधारा से जुड़े लोगों द्वारा चलाया जाता है और अब तक ऐसे ही कई मीम पोस्ट कर चुकी है।

webdunia


webdunia


 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Oppo A3s स्मार्टफोन 'सुपर फुल स्क्रीन' पैनल और आ सकते हैं ये दमदार फीचर्स