विवाह में किसी भी प्रकार से अड़चने आकर देरी हो रही है तो तुलसी के पौधों की मंजरी के अचूक उपाय को आजमा सकते हैं।
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की माता लक्ष्मी के स्वरूप में पूजा होती है।
तुलसी की मंजरी को श्रीहरि विष्णु और भगवान कृष्ण को अर्पित किया जाता है।
शुक्रवार के दिन यदि तुलसी की मंजरी को मां लक्ष्मी के समक्ष अर्पित करेंगे तो धन लाभ होगा।
यदि पीले वस्त्र में तुलसी की मंजरी को बांधकर घर की तिजोरी में रख देंगे तो बरकत बनी रहेगी।
मंजरी को तिजोरी में रखने से धन संबंधी समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।
उपरोक्त उपाय से जीवन में कभी धन संबंधी समस्या नहीं आती है।
तुलसी की मंजरी को को दुध में डालकर शिवलिंग को अर्पित करें। शिवजी प्रसन्न होंगे।
फंसा या कहीं अटका धन प्राप्त करना हो तो गुरुवार के दिन तुलसी की मंजरी विष्णुजी को अर्पित करें।
उपरोक्त सभी उपाय करने से और तुलसी मां की सेवा करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होकर जल्द शादी के योग बनते हैं।
religion
तीर्थ यात्राओं पर जाने के 10 फायदे
Follow Us on :-
तीर्थ यात्राओं पर जाने के 10 फायदे