फ्लाइट के दौरान कान में होता है दर्द?

हवाई यात्रा के दौरान कान में दर्द होना एक आम समस्या है, लेकिन आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

AI/Webdunia

प्लेन में यात्रा के दौरान कानों में दर्द एयर प्रेशर चेंज की वजह से होता है।

कुछ उपायों से आप कान का दर्द दूर सकते हैं।

च्यूइंग गम का उपयोग करें।

लगातार चबाते रहने से मुंह के भीतर हवा का दबाव संतुलित रहता है।

कान के बाहर हल्का गर्म कपड़ा लगाकर सिकाई करें।

नाक बंद करें और मुंह से धीरे-धीरे हवा छोड़ने की कोशिश करें।

यात्रा के दौरान खुद को हाइड्रेट रखें।

अगर दर्द ज्यादा बढ़ जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

फिटकरी के गजब के फायदे

Follow Us on :-