कैसे करें अपने पैरों की देखभाल

अपने पैरों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए, फॉलो करें ये फुटकर टिप्स...

Webdunia

फटी एड़ियां, टैन, रूखी स्किन से सभी परेशान रहते हैं।

कुछ उपायों से आप अपने पैरों की देखभाल कर सकतीं हैं।

शहद की हीलिंग प्रॉपर्टीज एड़ियों को मॉइस्चराइज करती है और उन्हें मुलायम भी बनती है।

एड़ियों में कोई घाव हो गया है तो शहद उसे जल्दी हील करता है।

रात को सोने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह से धोएं।

त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए प्यूमिक स्टोन से पैरों की हार्ड स्किन को रगड़ें।

पैरों को लंबे समय तक पानी में न भिगोएं।

पैरों को हमेशा खुला -खुला रखने का प्रयास करें।

अपनी एकाग्रता ऐसे बढ़ाएं

Follow Us on :-