Valentine Day 2020 : राशि अनुसार जानें, आपकी Love Life पर क्या असर डालेगा Valentine Day

Webdunia
Valentine Day and astrology

मेष
 
मेष राशि वालों को अपने प्रेमी के साथ इस अवसर का लाभ उठाने का आनंद प्राप्त होगा। आप और आपके प्रेमी इस मौके का भरपूर स्वागत करेंगे। वेलेंटाइन डे के इस अवसर पर आप सेलेब्रेट करने के लिए पार्टी का प्रोग्राम बना सकते हैं। किन्तु प्यार की इस घड़ी में आप दोनों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। अपने खान-पान में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें। आप अपने प्रेमी को भरपूर प्यार दें और ध्यान रखें की वे किसी भी तरह आहत न हो। 
 
वृष
 
वृष राशि वालों को जीवन में प्रेम से भरपूर लोगों का साथ मिलेगा। आप इस वेलेंटाइन डे को बहुत ही प्रेम पूर्वक अपनों के साथ मनाना चाहेंगें। आपको अपने प्रेमी को इस ख़ास दिन पर कुछ अच्छा सा तोहफा देकर उनका दिल जीतना होगा। आप उनके साथ खुशनुमा समय व्यतीत करने की कोशिश करेंगें। इस कोशिश से आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी और गिले-शिकवे दूर होंगे। 
 
मिथुन 
 
आपको अपने प्यार की नैय्या को बहुत ही समझदारी के साथ आगे बढ़ानी होगा। किसी भी तरह की ग़लतफहमी को आप दोनों के मध्य न आने दें। आपके लिए यह बहुत ही नाज़ुक मोड़ है जिससे आपके प्यार के रिश्ते में संयम और धैर्य की ज़रुरत पढ़ेगी। वेलेंटाइन डे के इस पल को स्नेह पूर्वक साथ-साथ और खुशियां बांटते हुए मनाएं।   
 
कर्क 
 
अगर आपकी कर्क राशि है तो प्रेम के लिए आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है। अगर आपके और आपके प्रेमी के बीच कुछ मतभेद हैं तो आप उसको दूर करने के लिए उन्हें कोई उपहार भेंट में दें। उनके साथ समय बिताने के लिए उन्हें कहीं अच्छी जगह घुमाने ले जाएं। आप अपने प्रेमी को खुश करने के लिए हर संभव प्रयत्न करें। आप जरूर कामयाब रहेंगे | 
 
सिंह 
 
इस वेलेंटाइन डे पर सिंह राशि वालों का समय कुछ तनावपूर्ण रह सकता है परन्तु आप इन सभी तरह की परेशानियों और तनाव को भुलाकर शांति से अपने आने वाली खुशियों के बारें में सोच विचार करें। आपको इस समय उत्साह और हिम्मत से काम लेना होगा। वेलेंटाइन डे के इस अवसर पर मनपसंद जायके का लुत्फ उठाएं और खुश रहने की कोशिश करें।    
 
कन्या
 
अगर आपकी राशि कन्या है तो आपको संयम बरतना होगा। अपने अंदर की संवेदनशीलता को संभलकर हिम्मत और समझदारी से कार्य करना होगा। आप अपनी सभी परेशानियों को दिल से न सुलझाकर दिमाग से काम लें। आपको जोश से नहीं होश से काम लेते हुए अपनी तनहाइयों को दूर हटाकर अपने मन पर काबू पाना चाहिए। आपको बुद्धिमानी से हर निर्णय लेना होगा | 
 
तुला
 
यह वेलेंटाइन डे आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आने वाला है। आप अपने प्रेमी को खुश करने के लिए ऐसा तोहफा दें जिससे उनकी ज़िन्दगी में ढेर सारी  खुशियां ही खुशियां आ जाएं। आप उनकी राहों में आने वाले हर कांटें को निकाल बाहर फेंकने की कोशिश करें। यही उनके लिए बेहतर तोहफा साबित होगा। आप इस वेलेंटाइन डे पर उन्हें अपनेपन का एहसास करवाकर उनकी सारी दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करें।   
 
वृश्चिक 
 
 वृश्चिक राशि वाले लोगों को जल प्रिय होता है इसलिए आप लोगों के लिए इस ख़ास दिन पर कहीं जल क्षेत्र स्थान पर जा कर वेलेंटाइन डे का आनंद उठाना चाहिए। आपको अपने प्रेमी की पसंदीदा चीजों का ख़ास ख़्याल रखना चाहिए। आप उनको प्रसन्न करने का एक भी मौका न छोड़ें। वेलेंटाइन डे के इस शुभ अवसर पर आप उन्हें उन्हीं की पसंद का कोई तोहफा भेंट में दें।   
 
धनु 
 
आपको इस वेलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी के साथ खुशियां बांटने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आपको उनकी पसंद से किसी अच्छी जगह पर वेलेंटाइन डे सेलेब्रेट करने की योजना बना लेनी चाहिए। आपको अपने प्रेमी से जो भी चाहिए आप उन्हें खुलकर व्यक्त कर सकते हैं तथा उनको भी इस वेलेंटाइन डे पर सुंदर सा उपहार भेंट में दें। 
 
 मकर 
 
आपकी राशि मकर होने से आपका आपके दोस्तों के प्रति स्नेह हमेशा रहेगा। आप वेलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी को उपहार देकर उनके दिल में अपनी जगह और प्रेम और बढ़ा सकते हैं। आप दोनों के प्रति एक दूसरे का प्रेम आपको ख़ुशी के पलों का अनुभव कराएगा। 
 
 कुंभ 
 
इस वेलेंटाइन डे पर आपको अपने प्रेमी पर विश्वास बनाए रखना होगा अत: उनको खुश करने का प्रयत्न करना होगा। इस दिन को ख़ास बनाने के लिए आप उन्हें किसी रेस्तरां पर ले जा सकते हैं और उनके लिए कोई उपहार खरीद कर उन्हें भेंट कर दें।  
 
मीन 
 
आपको अपने प्रेमी को खुश करने के लिए उनके लिए सुन्दर सा उपहार उन्हें भेंट स्वरुप देना होगा। उसके लिए आपको भले ही ज्यादा खर्चा करना पड़े। अपने वेलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए पैसे को ना देखते हुए अपने प्रेमी की खुशियों पर ज्यादा ध्यान दें। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

Amla Navami Recipes: आंवला नवमी की 3 स्पेशल रेसिपी, अभी नोट करें

Headache : बिना साइड इफेक्ट के सिर दर्द दूर करने के लिए तुरंत अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय

बिना दवाइयों के रखें सेहत का ख्याल, अपनाएं ये 10 सरल घरेलू नुस्खे

झड़ते बालों की समस्या को मिनटों में करें दूर, इस एक चीज से करें झड़ते बालों का इलाज

सभी देखें

नवीनतम

कोरोना में कारोबार बर्बाद हुआ तो केला बना सहारा

केला बदलेगा किसानों की किस्मत

भारतीय लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही असमंजस में हैं!

Style Secrets : स्मार्ट फॉर्मल लुक को पूरा करने के लिए सॉक्स पहनने का ये सही तरीका जान लें, नहीं होंगे सबके सामने शर्मिंदा

लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत

अगला लेख
More