उत्तराखंड में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? शाह के साथ धामी की बैठक, इन नामों पर हुआ मंथन

एन. पांडेय
मंगलवार, 15 मार्च 2022 (20:24 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच संसद भवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के नाम के संबंध में पार्टी आलाकमान के फैसले से उन्हें अवगत करा दिए जाने की चर्चा है। यह भी बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात उत्तराखंड में कौन मुख्यमंत्री बनेगा? इन तमाम बिंदुओं को लेकर चर्चाएं प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय आलाकमान की हो चुकी हैं। इसके बाद ही आलाकमान ने धामी को प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पार्टी के संगठन मंत्री के साथ दिल्ली बुलाया।

ALSO READ: पुष्कर सिंह धामी भी नहीं तोड़ पाए उत्तराखंड का मिथक, BJP के सामने यक्षप्रश्न- कौन होगा अगला CM?
   
मंगलवार को दिल्ली पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पार्टी के संगठन मंत्री के साथ सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करने पहुंचे। इसके बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से मुलाकात हुई। इसके बाद धामी सीधे अनिल बलूनी के आवास में पहुंचे, जहां लगभग 40 मिनट बैठकर बलूनी की गाड़ी में वे संसद भवन पहुंचे।

ALSO READ: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उत्तराखंड में होगी टैक्स फ्री, कार्यवाहक सीएम धामी ने की घोषणा
 
बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी की हार के बाद कभी उसे सीएम न बनाने के इतिहास के मद्देनजर यह चर्चा जोरों पर है कि शायद इस बार भी पार्टी इतिहास को ही दोहराएगी और पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाना कठिन होगा। इसी कारण उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री को लेकर राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ गया है। उत्तराखंड भाजपा से जुड़े महत्वपूर्ण नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। उत्तराखंड के लगभग सभी नवनिर्वाचित विधायक इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं।
 
वरिष्ठ नेताओं ने आलाकमान से गुजारिश की है कि प्रदेश में 5 साल के लिए एक स्थायी मुख्यमंत्री के तौर पर किसी अनुभवी व्यक्ति को जगह दी जाए। साल 2024 में लोकसभा चुनाव और भविष्य में नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी फूंक-फूंककर ही कोई कदम रखना चाहती है। नए मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों पर चर्चा है, उनमें सांसद और राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व मंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मंत्री धनसिंह और पूर्व मंत्री सतपाल महाराज जैसे नाम शुमार किए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More