चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म अभिनेत्री व सांसद लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमले का आरोप

एन. पांडेय
रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (20:13 IST)
रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान के लिए जिले में पहुंची फिल्म अभिनेत्री व सांसद लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमले का आरोप है। इसके लिए फिल्म अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा अपने समर्थकों सहित मौके पर धरने पर बैठ गए हैं। इस मामले के बाद क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

फिल्म अभिनेत्री व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी रविवार को भाजपा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही थीं। इस दौरान वे रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में दिनेश पुर के पास सुंदरपुर गांव में चुनाव प्रचार में व्यस्त थी। कहा जा रहा है कि ठुकराल समर्थकों ने मौके पर काफिले पर हमला करने का प्रयास किया। इसमें सांसद लॉकेट चटर्जी के वाहन में पर्चे फेंके गए और अभद्रता की गई।

पार्टी के बुजुर्ग कार्यकर्ता सुब्रत को वाहन से बाहर खींचकर उन्हें मारने का प्रयास किया गया। रविवार अपराह्न करीब 3 बजे हुई इस घटना के बाद मौके पर हंगामा मच गया। इसके विरोध में पास ही स्थित मंदिर में भाजपा प्रत्याशी व अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वे हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

घटना के बाद विधायक राजकुमार ठुकराल भी क्षेत्र में ही मौजूद थे, जो कि 200 मीटर दूर से ही लौट गए। तनाव को देखते हुए एसपी सिटी ममता वोहरा मौके पर फोर्स के साथ मौजूद हैं और भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि जब तक हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More