कानपुर में 4 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे योगी व नड्डा, अचूक सुरक्षा घेरे में रहेंगे सीएम व राष्ट्रीय अध्यक्ष

अवनीश कुमार
मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (00:19 IST)
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 23 नवंबर को शहर में होंगे। उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी होंगे। शहर में करीब सवा 4 घंटे तक मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पूरे दिन अधिकारियों ने रूट व कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और मंगलवार के कार्यक्रम के लिए सोमवार को देर रात तक अधिकारी तैयारियों में लगे रहे।
 
इस दौरान पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने मुख्यमंत्री व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शिरकत किए जाने वाले कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया। वहां की रूट व्यवस्था देखने के साथ ही सुरक्षा का जायजा लिया। उनके साथ ही जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर, पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे और कड़े दिशानिर्देश देते हुए कहा कि सड़क से लेकर घरों की छतों तक पुलिस का पहरा होना चाहिए। किसी भी नागरिक को कार्यक्रम के कारण परेशानी न हो, इसका भी ख्याल रखा जाए।
 
यह रहेगा फोर्स : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 3 डीसीपी, 6 एडिशनल एडीसीपी, 17 एसीपी, 23 निरीक्षक, 92 एसआई, महिला एसआई 5, 530 मुख्य व कॉन्स्टेबल महिला कांस्टेबल, इसके अतिरिक्त 4 कंपनी पीएसी, 1 कंपनी आरएएफ व संबधित थानों का पुलिस बल अतिरिक्त तैनात रहेगा।
 
यह है प्रस्तावित कार्यक्रम :  मंगलवार के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.40 बजे लखनऊ से विशेष विमान से मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगे और दोपहर 3 बजे तक रहेंगे। मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे पहले किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा पहुंचेंगे। यहां वे 15 मिनट रुकेंगे। इसके बाद साकेत नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे।
 
यहां क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही पार्टी के 9 जिलों के कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन होना है। यहां वे आधा घंटा रुकेंगे। इसके बाद 40 मिनट तक वे साकेत नगर स्थित मंदाकिनी गेस्ट हाउस में रुकेंगे। इसके बाद दोपहर 1.10 बजे वे निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचेगें। 1 घंटा 25 मिनट तक वे बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में रहेंगे। इसके बाद 2.35 पर वहां से चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली व मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More