यूपी में डॉक्टर ने परिवार को मौत देकर क्यों उठाया आत्मघाती कदम?

हिमा अग्रवाल
डॉक्टर लोगों को जिंदगी देता है, जिसके चलते उसे भगवान का रूप भी माना जाता है। लेकिन, उत्तर प्रदेश के रायबरेली से रोंगटे खड़े करने वाली खबर सामने आई है। यहां रेलवे के एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी, दो बच्चों समेत खुद को मौत के हवाले कर दिया। जैसे ही खबर सामने आई तो लोग यह जानकर हतप्रभ रह गए कि जीवन रक्षक भक्षक कैसे बन गया। पुलिस जांच में पता चला है कि लालगंज कस्बे में मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में कार्यरत डॉक्टर अरुण कुमार सिंह डिप्रेशन से ग्रस्त थे, जिसके चलते उन्होंने परिवार को मौत देकर खुद को भी फांसी लगा ली।
 
डॉक्टर अरुण कुमार मूलरूप से मिर्जापुर जिले के फरदहा (थाना अहरौरा) के रहने वाले थे। 2017 बैच के डॉ. अरुण कुमार सिंह आरेडिका के आवासीय परिसर में क्वार्टर में परिवार के साथ रहते थे। उनका क्वार्टर 3 दिन से बंद था और किसी तरह की हलचल नजर घर में नजर नहीं आ रही थी। 
 
बीते मंगलवार शाम को उनकी इमरजेंसी ड्यूटी थी, लेकिन वह नही पहुंचे, रेलवे अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया, लेकिन वह रिसीव नही हुआ। कर्मचारी असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर (आई स्पेशलिस्ट) अरुण के क्वार्टर पर पहुंचे, दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई, मगर कोई रिस्पॉन्स नही मिला। रेलवे के लोगों ने खिड़की से झांक के अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बेड के ऊपर अरुण की 40 वर्षीय पत्नी अर्चना, 13 साल की बेटी अरीबा और 5 साल का बेटा आरव मृत पड़ा था, वहीं डॉक्टर का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। रेलवे की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
पुलिस के मुताबिक चिकित्सक अरुण कुमार डिप्रेशन का शिकार थे, जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाते हुए परिवार को भी खत्म कर दिया। प्रथम दृष्टया अरुण ने पत्नी और बच्चों को नशे के इंजेक्शन दिए और उसके बाद उनके सिर पर वार करके मौत की आगोश में सुला दिया, पत्नी और दो बच्चों को मारने के बाद भी डॉक्टर के सिर भूत सवार था, जिसके चलते उसने अपनी नस काटने का प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर कुर्सी के ऊपर चढ़कर फांसी लगा ली।
 
आसपास के लोगों का कहना है कि चिकित्सक अरुण और उनकी पत्नी अर्चना बेहद मिलनसार थे। पल भर में हंसता-खेलता एक परिवार उजड़ गया। वहीं लोगों का कहना है कि डॉक्टर ने सिर पर प्रहार करके पत्नी और बच्चों को क्यों मारा? वह कोई जानलेवा दवाई देकर भी उन्हें मार सकते थे, परिवार उजाड़ने के बाद खुद भी जान दे दी, कहीं इसके और कोई विवाद तो नही है?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More