UP: हनुमान मूर्ति हटाने के दौरान ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, 5 घायल

Webdunia
सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (17:10 IST)
बलिया (यूपी)। बलिया जिले में गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में एक सरकारी भूमि पर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित किए जाने की सूचना मिलने के बाद उसे हटाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव एवं लाठियों से हमला कर दिया जिसके कारण 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि रविवार रात हुई इस घटना में 36 नामजद सहित कुल 76 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों के हमले में घायल हुए गड़वार थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने अस्पताल से सोमवार को दूरभाष पर बताया कि बहादुरपुर कारी गांव में रविवार की रात्रि एक सरकारी भूमि पर हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर दी गई और इसकी जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
 
उन्‍होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने बगैर सरकारी अनुमति के मूर्ति स्थापित करने का हवाला देते हुए उसे हटाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उग्र हो गए। सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने अधिकारियों पर पथराव किया और लाठियों से हमला कर दिया। इस घटना में सिंह सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सिंह ने बताया कि सभी घायलों को रतसड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में 36 नामजद एवं 40 अज्ञात सहित कुल 76 लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम एवं आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा करते बताया कि राजस्व विभाग ने हनुमानजी की मूर्ति को हटा दिया है। उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर हनुमानजी की मूर्ति को स्थापित किया गया था, वह सरकारी है तथा यह पहले 10 लोगों को पट्टे पर दी गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड विधानसभा के लिए दोपहर 1 बजे तक 46.25 फीसदी मतदान

Delhi Police का गैंगस्टरों पर शिकंजा, ऑपरेशन कवच के दौरान 500 से ज्यादा अपराधी दबोचे

जलवायु को कंट्रोल कीजिए नहीं तो मानवता को चुकानी होगी बड़ी क़ीमत

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर की किन 5 बातों पर है सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

अगला लेख
More