संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक जूते की माला पहन कर बैठा हुआ है और कुछ अन्य युवक उसके सिर के बाल घुटने में जुटे हुए हैं। उनके साथ मौजूद एक युवक पूरी घटना का वीडियो भी बना रहा है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए 7 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है।
क्या था मामला - वायरल वीडियो को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र में आने वाले पिपरा हसनपुर गांव में एक युवक को दबंगों ने मोहल्ले की युवती से संबंधों के शक में युवक को पकड़ लिया और फिर उसको जूते की माला पहना कर उसका सिर मुड़वा दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
पीड़ित युवक का पिता शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचा और पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आधार पर 7 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ गोलबंद होकर बाप-बेटे को बंधक बनाने, बेटे के सिर का बाल छिलने, जानमाल की धमकी देने और मानहानि करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
क्या बोले अधिकारी - थाना प्रभारी सर्वेश राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को लेकर पीड़ित युवक के पिता ने थाने में तहरीर दी। पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना से जो तथ्य सामने आएगा, आगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।