UP : खेत जोतने को लेकर महिला की लाठी-डंडों से पिटाई, ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला

अवनीश कुमार
गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (19:06 IST)
कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक महिला को पहले लाठी-डंडों से जमकर पीटा और फिर महिला को ट्रैक्टर से रौंद दिया। इसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई।  सभी हत्या के आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
 
पहले पीटा फिर चढ़ा दिया ट्रैक्टर : शिवली थाना के सिंहपुर निवासी किसान तिवारीलाल की पत्नी सरोजनी (45) करीब ढाई वर्ष पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी। वह पास के ही गांव करोम गांव में हरीओम के साथ रहने लगी थी। इसके चलते पति-पत्नी के बीच लंबे समय से बातचीत भी नहीं हुई थी लेकिन गुरुवार को अचानक सरोजनी सिंहपुर हरिओम के साथ पहुंच गई और खेतों के बाहर हरिओम को खड़ा करके खेत की तरफ चली गई।

थोड़ी ही देर के बाद ट्रैक्टर बुलाकर खेत को जुतवा कर अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया। इसका पता चलते ही तिवारीलाल घर के अन्य सदस्यों के साथ खेतों पर पहुंचा और सरोजिनी को खेत जोतने से मना करने लगा। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि तिवारीलाल ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जमकर सरोजिनी की पिटाई कर दी।

तिवारीलाल ने ट्रैक्टर से रौंदकर दिया जिसके चलते सरोजिनी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख तिवारीलाल व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। खेतों पर पहुंचे ग्रामीणों ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी तिवारीलाल के साथ-साथ अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
 
क्या बोले अधिकारी? : एसपी कानपुर देहात ने बताया कि सरोजिनी नाम की महिला अपने पति के साथ नहीं रहती थी, लेकिन उसके नाम गांव में कुछ खेती थी। इसे लेकर वह आज खेत की बुवाई कराने के लिए आई थी। इसके चलते विवाद हुआ है और महिला की हत्या कर दी गई। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। 4 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

गुजराती परिवार ने अमरेली में बनाई लकी कार की समाधि, समारोह में 1500 लोग हुए शामिल, 4 लाख हुए खर्च

J&K में तेज होती आतंकी हिंसा ने बढ़ाई चिंता, किश्तवाड़ में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

BJP जहां सरकार नहीं बना सकती वहां विधायकों को ही खरीद लेती है : तेजस्वी यादव

राहुल गांधी का BJP पर तीखा हमला, बोले- मणिपुर को जलाया, देश में लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का किया प्रयास

अगला लेख
More