बागपत : मंदिर के बाहर बिरयानी बेचने पर जमकर हंगामा, श्रद्धालुओं की बस पर पथराव के बाद तनाव, 4 गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 16 अगस्त 2021 (10:53 IST)
बागपत। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, उससे पहले ही यहां की फिजां में जहर घुलने लगा है। ताजा मामला बागपत से जुड़ा है, जहां जैन श्रद्धालुओं की बस पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया। बागपत स्थित बड़ागांव मंदिर के बाहर जैन समाज के लोगों ने बिरयानी का पोस्टर देखा तो उनका खून खौल उठा। जैन भक्तों ने पोस्टर लगाने वाले का विरोध किया तो तानातनी हो गई। बात गाली-गलौज के साथ मारपीट तक पहुंच गई।
ALSO READ: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने 'सदैव अटल' जाकर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

जैन समुदाय के लोगों का आरोप है कि दुकानदार ने गांव से दर्जनभर साथियों को बुलाकर बस पर हमला करवा दिया, पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की गई। गनीमत रही स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया, आनन-फानन में पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना पर काबू पा लिया। साथ ही कुछ युवकों को पूछताछ में हिरासत में लेते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

 
मामला बागपत की बड़ौत तहसील क्षेत्र का है। जहां बीती रात जैन समाज में कुछ लोग बड़ागांव जैन त्रिलोक तीर्थ धाम पर आए हुए थे। बड़ागांव स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इसमें दूरदराज से आए भक्तों ने भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा निकालकर निर्वाण लाडू चढ़ाया। रात को जब श्रद्धालु वापस लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ युवाओं ने जैन शिकंजी का बैनर लगा रखा है और उसकी आड़ में विशेष संप्रदाय के युवक बिरयानी बेच रहे है। श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो आरोपित गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। कुछ देर बाद बिरयानी बेचने वाले युवक के दर्जनों साथियो मौके पर पहुंच और बस पर पथराव कर दिया। इससे वहां मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आरोपित लाठी-डंडे से लैस थे और उन्होंने बस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का भी प्रयास किया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ ने पुलिस को फोन करके समय रहते बुला लिया। पुलिस ने समय से पहुंचकर स्थिति कंट्रोल कर ली, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

 
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है। पुलिस ने पीड़ित भक्तों  की तहरीर पर विशेष समुदाय के लोगों पर पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं 147, 148, 149, 295-A, 323, 336, 307, 427, 436, 511 में मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण से जुड़े 4 आरोपियों कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनू, शहजाद, अरशद, नदीम, नोशाद- नामजद अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही ही है। बड़ौत के बड़ागांव स्थित जैन मंदिर त्रिलोक तीर्थ धाम में श्रद्धालुओं की बस पर हमले के बाद पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

सोपोर में 1 आतंकी का सफाया, 3 की तलाश जारी, सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी

MahaKumbh : प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किए जाएंगे 10000 सफाईकर्मी

अगला लेख
More