UP Board Exam Results : 2 पूर्व विधायकों ने पेश की मिसाल, इस तरह हुए 12वीं पास

Webdunia
बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (12:08 IST)
  • पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्‍मीकि ने पास की 12वीं की परीक्षा
  • पूर्व विधायक राजेश मिश्रा भी 12th में पास
  • LLB करना चाहते हैं भाजपा नेता राजेश मिश्रा
UP Board Exam Results: कहते हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। इसी को चरितार्थ करते हुए उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्‍मीकि और पूर्व विधायक राजेश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। दोनों ने ही अपनी पढ़ाई को आगे भी जारी रखने का इरादा जताया है।
 
मेरठ की हस्तिनापुर सीट से 2 बार समाजवादी पार्टी के विधायक रह रह चुके प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 59 साल की उम्र में यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास कर ली। मंगलवार को घोषित परिणाम में उन्‍होंने यह परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्‍तीर्ण की है।
 
प्रदेश के रेशम उद्योग राज्यमंत्री रह चुके वाल्‍मीकि का कहना है कि वह 10वीं पास थे। इस वर्ष उन्होंने बागपत के आदर्श इंटर कॉलेज जोहड़ी से इंटर की परीक्षा दी। मंगलवार को आए नतीजे में वह द्वितीय श्रेणी से पास हो गए। वाल्‍मीकि ने कहा कि उन्‍होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रेरणा से पढ़ाई दोबारा शुरू की थी। उनका कहा है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है।
 
उधर, बरेली की बिथरी-चैनपुर विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 55 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली। मिश्रा अब कानून में स्‍नातक (LLB) की शिक्षा लेने की योजना बना रहे हैं।
 
वर्ष 2017 से 2022 तक बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक रहे मिश्रा ने कहा कि दो साल पहले मैंने कक्षा 10 की परीक्षा पास की थी। अब मैंने 12वीं की परीक्षा भी पास कर ली है। अब, मैं एलएलबी करना चाहता हूं, ताकि मैं गरीब लोगों को न्याय दिलाने में मदद कर सकूं। हालांकि कुल 500 में से 263 अंक हासिल करने वाले मिश्रा तीन विषयों में खुद को मिले अंकों से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवाऊंगा, ताकि अंकों को जोड़ने में कोई गलती हो तो उसे सुधारा जा सके। मिश्रा ने हिंदी में 57, नागरिक शास्त्र में 47, शिक्षा शास्‍त्र में 42, ड्राइंग डिजाइन में 36 और समाजशास्त्र में 81 अंक हासिल किए।
 
एलएलबी की तैयारी की जरूरत के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा कि जब मैं विधायक था, तब मैंने महसूस किया था कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय नहीं मिलता है, क्योंकि गरीब लोग एक अच्छे वकील की सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं। मैं ऐसे लोगों का वकील बनूंगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अगला लेख
More