UP : पुलिस भर्ती के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक, Whatsapp Group पर गणित और जीव विज्ञान का पर्चा

कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किया वायरल

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (00:11 IST)
up board exam 2024  : उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था, आज यूपी बोर्ड के दो पेपर एक साथ लीक होने से हड़कंप मच गया है। गुरुवार  को द्वितीय पाली में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इंटरमीडिएट की गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा संपन्न कराई जा रही थी।
ALSO READ: प्रियंका गांधी ने फिर निभाई संकटमोचक की भूमिका, BJP के 'ऑपरेशन लोटस' को विफल कर बचाई सुक्खू सरकार
परीक्षा के दौरान ऑल प्रिंसिपल व्हाट्सएप ग्रुप पर 12वीं कक्षा का गणित और जीव विज्ञान का पेपर वायरल होता है, जिसे देखकर प्रिसिंपल के होश उड़ जाते हैं। दोनों पेपर के कोड का मिलान किया जाता है तो वह सही मिलता है। जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। विभाग ने पेपर लीक करने वाले शख्स की पहचान करते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
गुरुवार की दोपहर में 2.15 मिनट पर यूपी के सभी इंटरमीडिएट विद्यालय में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का गणित और जीव विज्ञान का पेपर वितरित किया गया। पेपर शुरू ही हुआ था, 3.10 मिनट पर व्हाट्सएप ग्रुप में यह पेपर तैरने लगा। जैसे ही यह पेपर ऑल प्रिंसिपल ग्रुप पर आया तो शिक्षा विभाग में फोन घड़घड़ाने लगे।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पेपर कोड का मिलान और प्रश्नों का मिलान किया तो वह हूबहू था। आनन-फानन में विभाग ने ग्रुप पर से यह पेपर डिलीट करवा दिया। भले ही पेपर व्हाट्सएप ग्रुप से डिलीट हो गया हो लेकिन परीक्षा की पवित्रता पर प्रश्न उठना लाजमी है?
शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर इंद्रप्रकाश सोलंकी (द्वितीय) ने स्वीकार किया है कि पेपर शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही गणित और जीव विज्ञान का पेपर प्रिसिंपल के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर आ गया था, जिसे डिलीट भी कर दिया गया। शिक्षा विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जीव विज्ञान कोड 348 (जीएल) गणित कोड 324 (एफसी) की फोटो वायरल हो रही है।
ALSO READ: उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भोपाल, इन्दौर, उज्जैन सहित 20 जिलों के 56 प्रोजेक्ट का होगा भूमि-पूजन और लोकार्पण
पेपर लीक करने का आरोप विनय चाहर पर लगा है, विनय अतर सिंह इंटर कालेज रोझौली में कंप्यूटर आपरेटर है और इसी ने पेपर लीक किया है। इस प्रकरण पर जिला परीक्षा पर्यवेक्षक के निर्देश पर कम्प्यूटर ऑपरेटर, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।
 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में पेपर लीक मामले ने एक पर फिर से परीक्षा की शुचिता को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

पेपर करवाने के लिए कई महीने पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। छात्र कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले पलभर में सभी की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। पेपर लीक करने में केवल कम्प्यूटर ऑपरेटर को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता है। इसके पीछे लगे नेटवर्क की तलाश भी जरूरी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे, सांगली में गरजे अमित शाह

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज, फेयरवेल में इमोशनल हुआ माहौल

क्‍या आयुष्मान भारत में शामिल होगा आयुर्वेद और योग, Supreme Court ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

गुजराती परिवार ने अमरेली में बनाई लकी कार की समाधि, समारोह में 1500 लोग हुए शामिल, 4 लाख हुए खर्च

अगला लेख
More