मेरठ में दूल्हे की भानजी की हत्या का खुलासा, मौसेरे भाई ने रेप में नाकाम होने पर की हत्या

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 17 नवंबर 2021 (20:52 IST)
मेरठ में सोमवार रात में दूल्हे की भांजी का शव बाथरूम में नग्नावस्था में मिलने से हड़कंप मच गया था। शव मिलने के बाद मृतक छात्रा के परिजनों ने 5 घंटे सड़क पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।
 
पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे और आनन-फानन में बैंकेट हॉल पर सील लगाते हुए कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस केस का सनसनी खेज खुलासा करते हुए मृतक छात्रा के मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ के रेड कारपेट मंडप में एक छात्रा का हत्यारा उसका मौसेरा भाई निकला।
 
पुलिस ने किया मौसेरे भाई को गिरफ्तार : दरअसल, सोमवार रात्रि मे शादी समारोह के दौरान दूल्हे की भांजी की दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात सामने आई थी। जिसके बाद से लोगों में आक्रोश फैल गया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक छात्रा के मौसेरे भाई विशाल को गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपनी मौसेरी बहन से प्रेम करता था और शादी की रात वह उसे मंडप के एक कमरे में अपने साथ ले गया था।

आरोपी विशाल ने पुलिस को बताया की उसने अपनी बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया। रेप में विफल होने पर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों ने घटना के बाद दरिंदगी का आरोप नशे में धुत एक सिपाही रवि बालियान और उसके रिश्तेदार और मंडप संचालक पर लगाया था। पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर में जिक्र भी किया है। पुलिस ने रेप की पुष्टि के लिए उसकी स्लाइड्स जांच के लिए भेज दी है। 
 
प्रश्न यह उठता है कि मौसेरा भाई मृतक लड़की से प्रेम करता था, उसकी भनक परिवार को नहीं थी। अचानक से उसने सीए बनने की चाह रखने वाली बिटिया को खचाखच भरे बैंक्वेट  हॉल में से अपने साथ एक कमरे के बाथरूम में रेप का प्रयास किया, छात्रा ने विरोध किया और उसने गला दबा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
 
दूसरी ओर, पुलिस-प्रशासन ने बिना जांच करे पीड़ित परिवार के दबाव में आकर मंडप पर सील लगा दी। वर्तमान में शादियों का सीजन है, मंडप पहले बुक हो जाते हैं। अचानक से मंडप पर सील लगने के बाद वहां शादी की बुकिंग वाले वर-वधू पक्ष भी इस कांड से मुसीबत झेलनी पड़ी। वही मंडप की गरिमा को भी ठेस पहुंची है।
 

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

छत्तीसगढ़ में कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात हुआ बाधित

IAS अफसर नियाज खान ने की PM मोदी की तारीफ, कहा मुस्लिम महिलाओं को नहीं भूलना चाहिए पीएम मोदी का उपकार

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

Bangladesh: ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत ने बांग्लादेश को चमकाया

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख
More