टिकैत के गांव में MLA उमेश मलिक की कार पर फेंकी कालिख, पथराव कर कांच तोड़ा

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 14 अगस्त 2021 (17:54 IST)
मुजफ्फरनगर। बाबा टिकैत की कर्मस्थली और भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में शनिवार को भाजपा बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर कालिख फेंकते हुए पथराव हो गया। हमले का आरोप कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों पर लगा है।
 
भाजपा विधायक उमेश मलिक के विरोध की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई। इसी बीच कुछ लोगों ने गाड़ी पर कालिख फेंक दी और पथराव कर दिया। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित करते हुए विधायक की गाड़ी को वहां से बाहर निकाला और घटना की जांच में जुट गई है।
 
मुजफ्फरनगर स्थित गांव सिसौली में आज भी भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत का दबदबा है। महेन्द्र सिंह टिकैत की विरासत को नरेश टिकैत संभाल रहे हैं। भाजपा के बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक आज सिसौली में  जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। वहां किसानों ने तीन कृषि बिल संशोधन की मांग को लेकर उनका विरोध कर दिया।
आरोप है कि एकत्रित भीड़ ने विधायक उमेश मलिक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी कार पर कालिख फेंक दी। इस पर भी उग्र भीड़ शांत नही हुई और विधायक की स्कॉर्पियो कार पर पथराव किया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान विधायक और अन्य नेताओं ने भागकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान गाड़ी को बचाने की जद्दोजहद में पुलिसकर्मियों की वर्दी पर भी कालिख गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री संजीव बालियान भौराकलां थाने पहुंच गए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसी दौरान विधायक उमेश मलिक भी अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और अपने ऊपर जानलेवा हमले की जानकारी दी। पथराव में विधायक के सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। 
दूसरी तरफ सिसौली में नरेश टिकैत इस मुद्दे को लेकर पंचायत की बात कर रहे हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन युवा संगठन के नेता अभिजीत बालियान का कहना है कि कृषि बिल के विरोध में शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा था, विधायक के लोगों ने अभद्रता की। किसान किसी से दबने वाला नहीं है। फिलहाल अभी भाजपा के बड़े नेता और समर्थक बड़ी संख्या में थाने पर जुटे हुए है। वही सुरक्षा के मद्देनजर सिसौली में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More