लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव के बीच कितनी दूरियां है, इसका पता शिवपाल सिंह यादव के द्वारा किए गए ट्वीट से लगाया जा सकता है। उनके अंदर कितना दर्द है इस बात का भी बयां आज शिवपाल यादव ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं वह आम लोगों को बताने का प्रयास किया है।
शिवपाल सिंह यादव के साफ शब्दों में लिखा है कि 'हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया'। इसके बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच की दूरी पर चर्चा होने लगी है।
बताते चलें कि शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को ईद की बधाई देते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दर्द बयां करते हुए कहा है कि अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया..और वो हमें रौंदते चला गया..एक बार पुनः पुनर्गठन, आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।
शिवपाल सिंह यादव के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर से उठापटक शुरू हो गई है और यह साफ भी हो गया है कि एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच मनमुटाव है।