न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का दल पहुंचा कानपुर के ग्रीनपार्क, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अवनीश कुमार
मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (19:51 IST)
प्रमुख बिंदु
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में 25 नवंबर को ग्रीनपार्क में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच को लेकर मंगलवार देर शाम टेस्ट मैच की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा अधिकारी ग्रीनपार्क पहुंचे और मैच के दौरान होने वाली सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के पदाधिकारियों से हासिल की।

 
पदाधिकारियों से किया विचार-विमर्श : कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व न्यूजीलैंड के सुरक्षा दल ने आगामी टेस्ट मैच के लिए जरूरी सभी पहलुओं पर पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए विचार-विमर्श किया। इस दौरान न्यूजीलैंड के कोविड मेडिकल ऑफिसर माइक सैंडल और टीम मैनेजर एड्यू लव के साथ बीसीसीआई के सिक्योरिटी ऑफिसर वीर सिंह, आर. वेंकटेश तथा बी. लोकेश ने बारीकी से स्टेडियम, न्यू प्लेयर पैवेलियन, होटल व मार्ग का निरीक्षण कर वीडियोग्राफी की। उन्होंने खिलाड़ियों के बैठने की व्यवस्था, होटल में रुकने तथा मैच के दौरान खिलाड़ियों के आसपास रहने वालों की जानकारी हासिल की। इसके बाद सुरक्षा दल के साथ उन्होंने मीडिया सेंटर, कॉमेंट्री बॉक्स का भी निरीक्षण किया जिसकी रिपोर्ट वे जल्द ही न्यूजीलैंड और बीसीसीआई को सौंपेंगे।

 
मैच को लेकर चल रही हैं तैयारियां : उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने 25 नवंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रस्तावित भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम को संवारने का काम शुरू कर दिया है। दर्शक दीर्घा के सुंदरीकरण के साथ जरूरी कार्यों की शुरुआत हो गई है। इस बार टेस्ट मैच से पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम की बाहरी दीवारों पर टेस्ट में शतक लगाने वाले व 5 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों के चित्र उकेरे जाएंगे। ऐसा दर्शकों का ध्यान टेस्ट क्रिकेट की ओर आकर्षित करने की मंशा से किया जाएगा। इसके साथ ही स्टेडियम में तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, खेल विभाग व यूपीसीए लगातार कार्य कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

प्रियंका ने की वायनाड के मतदाताओं से वोट डालने की अपील, बेहतर भविष्य बनाने का किया आह्वान

अगला लेख
More