Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल नफीस बिरयानी की हृदयगति रुकने से मौत

हमें फॉलो करें उमेश पाल हत्याकांड में शामिल नफीस बिरयानी की हृदयगति रुकने से मौत
प्रयागराज (यूपी) , सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (15:49 IST)
Umesh Pal murder case : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल (Umesh Pal) तिहरे हत्याकांड में कथित तौर पर शामिल नफीस बिरयानी (Nafees Biryani) (50) की रविवार देर रात हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई। नैनी केंद्रीय कारागार में बंद नफीस बिरयानी को तबीयत खराब होने पर रविवार शाम को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
प्रयागराज पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में वांछित नफीस बिरयानी को 22 नवंबर, 2023 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। उस पर 50,000 रुपए का इनाम भी घोषित था। रविवार देर रात को हृदयगति रुकने से उसकी मृत्यु हो गई।
 
चिकित्सकों के अनुसार मौत की वजह प्रथम दृष्टया हृदयगति रुकना है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उमेश पाल और उसके 2 सुरक्षा गार्डों पर हमले के दौरान जिस कार का प्रयोग किया गया था, वह कथित तौर पर नफीस बिरयानी की थी।
 
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके 2 सुरक्षा गार्डों की 25 फरवरी, 2023 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा 9 अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
 
उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इसी वर्ष 15 अप्रैल को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, अशरफ की पत्नी जैनब सहित कई अभियुक्त अभी फरार हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद में सुरक्षा चूक पर कांग्रेस ने की गृहमंत्री के वक्तव्य की मांग