मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (10:24 IST)
Muradabad news : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा किसान मोर्चा नेता अनुज चौधरी की सरेआम गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। हत्या अभियुक्त खुलेआम हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है।
 
भाजपा के बड़े नेता से सम्पर्क साधे रहने वाले अनुज सिंह की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायल अनुज को अस्पताल पहुंचाया गया, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस फिलहाल ने सीसीटीवी को अपनी कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, जांच बिन्दु में आपसी रंजिश को भी रखा गया है। 
 
थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिल्ली रोड पर बने अपार्टमेंट पार्शवनाथ प्रतिभा में भाजपा नेता अनुज सिंह रहतेथे, घटना के समय वह पार्क में घूमने के लिए भाई के साथ निकले थे। पार्क के निकट पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार हमलावरों ने मौका मिलते ही अनुज पर कई गोलियां दाग दी और फरार हो गए।
 
इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि पीछे से बाइक पर आए 3 हमलवारों में से 2 बदमाशों ने उन पर फायर किए , वह पहली गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़े।
 
भाजपा नेता का छोटा भाई पुनीत अनुज को गोली लगने के बाद उठाने की कोशिश करता है, गोली चलाने वाले जैसे ही दूसरा फायर खोलते है वह हट जाता है। हमलावर कई फायर करते हैं, ताकि वह जिंदा ना बच सके। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
 
अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें गोलियों की आवाज सुनी तो ऐसा लगा कि बच्चे पटाखे चला रहे है। लेकिन कुछ सेकेंड में चींखपुकार सुनाई दी, इस निर्मम हत्या से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।
 
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से 2021 में भाजपा नेता अनुज ने असमोली ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह 10 वोट से चुनाव हार गए। असमोली से जीती महिला ब्लॉक प्रमुख के बेटे अनिकेत से अनुज की काफी कहासुनी हुई।
 
माना जा रहा है कि हारे हुए अनुज मौजूदा महिला ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे थे, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव लाने से पहले ही संतोष ने न्यायालय की शरण ले ली। जिसके चलते अनुज और ब्लॉक प्रमुख के बेटज अनिकेत में तनाव बढ़ गया था।
 
अनुज का क्षेत्र में काफी दबदबा रहा है और वह यूपी के कई कद्दावर नेताओं से सीधे संबंध रखते थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर, बेटा अनिकेत और उनके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1573 करोड़ रुपए

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

अगला लेख
More