मेरठ के MIET कॉलेज कैंपस में छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (15:30 IST)
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित MIET कॉलेज आज जंग का अखाड़ा बन गया। यहां वर्चस्व की लड़ाई के चलते छात्रों के दो गुटों में जमकर कहासुनी हुई, जो बाद में खूनी संघर्ष का रूप ले गई। इस संघर्ष में एक छात्र की जान चली गई।
 
कॉलेज कैंपस में दिन दहाड़े मर्डर से हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वही छात्र हत्या मामले में पुलिस ने पांच छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
 
क्या है मामला : उत्तर प्रदेश के बड़ौत शिकोहाबाद गांव का रहने वाला छात्र निवासी निखिल तोमर मेरठ MIET इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक सेकेंड ईयर मैकेनिकल का छात्र था। निखिल और उसके मित्रों का कुछ दिन पहले छात्रों के दूसरे गुट से कुछ विवाद हो गया था। उस समय मामला शांत हो गया, लेकिन बुधवार को कॉलेज में एक बार छात्रों के दोनों गुट आमने सामने आ गए।
 
निखिल पक्ष और दूसरे छात्र गुट में क्लास के अंदर घुसने को लेकर तनातनी हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें आरोपी छात्र पक्ष ने निखिल और उसके साथियों पर चाकू से हमला बोल दिया। निखिल पर आरोपियों ने 15 बार चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला किया, लहुलुहान अवस्था में निखिल को सुभारती मेडिकल कालेज लाया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
कालेज कैंपस में चाकूबाजी से हड़कंप मच गया, छात्र जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान घटनास्थल से आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन 2 छात्रों को सिक्योरिटी ने पकड़ लिया।
 
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण केशव कुमार और सीओ सरधना फोर्स के साथ एम आई ई टी कालेज पहुंच गए और पकड़े गए दोनों छात्रों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।
 
हिरासत में लिए गए छात्रों में हमलावर मुख्य आरोपी भी शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया है। मृतक छात्र के परिजन भी मेरठ पहुंच गए है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि सुबह निखिल ने घर पर बातचीत की थी, जब तक कोई बात झगड़े की सामने नही आई, लेकिन कुछ देर बाद इस अनहोनी की सूचना मिली।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More