अंगीठी के 7 फेरे लगाकर प्रेमी युगल ने रचाया ब्याह, वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस ने कहा- लव जेहाद के तहत होगी कार्रवाई

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 8 मार्च 2021 (00:03 IST)
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के श्रद्धापुरी में अलग-अलग समुदाय के 2 लोगों की शादी अंगीठी का हवनकुंड और मंत्रोच्चार के साथ हुई।
ALSO READ: महाराष्‍ट्र में 5 महीने बाद कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मामले, औरंगाबाद में वीकेंड लॉकडाउन
शादी का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रेमी युगल फरार है।

पुलिस के मुताबिक लड़की पहले से शादीशुदा और नाबालिग है। इस घटना को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में रोष है और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। 
ALSO READ: CM ममता पर बरसे PM मोदी, कोलकाता रैली में बोले- जनता की 'दीदी' की बजाय बन गईं भतीजे की बुआ
इस वीडियो में पंडित भी है, अंगीठी हवनकुंड और जयमाला भी। कुछ लोग शादी कराते हुए नजर आ रहे है। यह शादी कराने का आरोप कुछ पड़ोसियों पर लगा है। श्रद्धापुरी फेस 2 में प्रेमी चांद खान और उसकी प्रेमिका अगल-बगल के घर में ही रहते है।

चांद की प्रेमिका की शादी बीती 16 फरवरी को उसके परिवार कज द्वारा अन्यत्र कर दी गई थी। लेकिन वह पति को छोड़कर मां के पास रहने लगी।

इसी बीच फिर से प्रेमी-प्रेमिका नजदीक आ गए। आरोप है कि पड़ोस के लोगों ने लड़की पक्ष के साथ मिलकर बीते शनिवार को लड़की के घर में हिन्दू रीति-रिवाज से चांद की शादी करवा दी। हालांकि चांद का परिवार इस शादी के खिलाफ था। दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। 
 
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एसपी विनीत भटनागर का कहना है कि लव जेहाद पर नए कानून के तहत लड़के पर कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि लड़की नाबालिग है और जो भी इस शादी को करवाने में शामिल थे उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभी प्रेमी जोड़ा और लड़की पक्ष फरार है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है और जल्दी ही दोनों को बरामद करने का दावा कर रही है। 
 
नए लव जेहाद कानून के तहत शादी करने से पहले जिलाधिकारी से परमिशन लेनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कानून को ठेंगा दिखाते हुए शादी कर ली है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

अगला लेख
More