Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मेरठ के मवाना में भीषण आग, 3 व्यक्ति जिंदा जले

हमें फॉलो करें मेरठ के मवाना में भीषण आग, 3 व्यक्ति जिंदा जले
webdunia

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 22 नवंबर 2021 (19:53 IST)
मेरठ। मवाना तहसील क्षेत्र के सुभाष चौक के निकट सोमवार को पेट्रोलियम उत्पादों की एक दुकान में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में आसपास से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

श्रवण तेल की दुकान में आग के समय मालिक और कर्मचारी मौजूद थे। आग ने अपना विकराल रूप दिखाते हुए पास की दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया। गनीमत रही की आग वाली दुकान से सटे एक कोचिंग सेंटर में 70-80 छात्र पढ़ते हैं, लेकिन घटना के समय कोचिंग सेंटर में कम छात्र ही मौजूद थे, जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यदि विद्यार्थी होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
webdunia

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों समेत मेरठ के डीएम के बालाजी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य करते हुए तेल दुकान के कुछ कर्मचारियों को जीवित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दुकान मालिक के बेटे राजा और दो कर्मचारी आग में जिंदा जल गए। 
webdunia
मेरठ डीएम ने आग की इस घटना पर जांच बैठा दी है। घने बाजार में पेट्रोलियम उत्पाद कैसे बेचा जा रहा था। वहीं तेल में आग लगने के कारण उसे बुझाने में दिक्कत आ रही थी।  मृतक परिवारों को जैसे ही सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंच गए। इन परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
webdunia
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आनन-फानन में तीनों शवों को मोर्चरी भिजवा दिया। हालांकि अभी एक आग में झुलसे व्यक्ति की हालत गंभीर है। हल्के-फुल्के झुलसे पीड़ितों का मवाना में इलाज चल रहा है और गंभीर झुलसे शख्स को मेरठ रेफर कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 मिनट में अपने घर पर करें परीक्षण, रैपिड एंटीजन टेस्ट के सटीक परिणाम के लिए 7 टिप्स