लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अब तक 8 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 8 सितम्बर 2024 (10:25 IST)
Lucknow building collapse : लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को 4 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हैं। घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव एवं राहत कार्य अब भी जारी है।
 
अधिकारियों ने कहा कि यह घटना शाम 4:45 बजे घटी। इस भवन का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। भवन के भूतल में एक मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था और प्रथम तल पर चिकित्सा सामग्री का एक गोदाम, जबकि दूसरे तल पर एक अन्य गोदाम था। इस तीन मंजिला इमारत में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य अब यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि कोई भी मलबे में दबा ना रहे। राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं।
 
 
हादसे का जिम्मेदार कौन : सवाल उठ रहा है कि हादसे की वजह क्या है और इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं। कई लोगों का मानना है कि बिल्डिंग के सामने जलभराव की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। कूछ लोगों का यह भी मानना है कि बिल्डिंग के निर्माण में बरती गई ढिलाइयों व काम्लेक्स के पिलर में ट्रक की टक्कर हादसा हूआ। ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने के मामले में अभी तक किसी भी विभाग की जिम्मेदारी तय नहीं हुई है। नगर निगम ने कहा कि इससे, उनका कोई लेना देना नहीं है। बिल्डिंग संबंधित काम LDA देखता है। वहीं, LDA के अनुसार, भूखंड संख्या टीपीएन 54 का नक्शा पास 2010 में पास हुआ था। यह पता लगाया जा रहा है कि बिल्डिंग निर्माण के दौरान मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई। 
 
रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और वह बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More