ग्रामीणों ने नम आंखों से मां-बेटी को किया विदा, भाई बोला- डोली उठानी थी उठा रहे हैं अर्थी

अवनीश कुमार
बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (15:32 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के मड़ौली गांव में अवैध कब्जा हटाने के दौरान जिंदा जलकर मौत हुई मां-बेटी के शव गांव पहुंचे। शव के पहुंचते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। परिवार व ग्रामीणों ने नम आंखों के साथ मां-बेटी को अंतिम विदाई दी। अंतिम विदाई के दौरान पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीए मूर्ति ने शव को कंधा देते हुए एम्बुलेंस में रखवाया और  कानपुर के बिठूर घाट के लिए रवाना हो गए। बिठूर घाट पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया गया है।
 
भाई बोला टूट गए सपने : कानपुर देहात के मड़ौली गांव में जैसे ही प्रमिला व नेहा दीक्षित के शव पहुंचे, गांव में मातम पसर गया। भाई शिवम बदहवास होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने शिवम को समझाने का प्रयास किया तो वह कहने लगा कि 'सारे सपने टूट गए। जहां बहन की डोली उठानी थी, वहां आज उसकी अर्थी उठा रहे हैं'।
 
शिवम की यह बात सुन मौके पर मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों के काफी समझाने के बाद सारे रीति-रिवाज को पूरा करते हुए परिवार, मां-बेटी के शव को लेकर बिठूर घाट के लिए निकल गया और घाट पहुंचकर परिवार ने मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया।
 
अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई थी घटना : कानपुर देहात मैथा तहसील के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत थी। सोमवार को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया। इससे छप्पर में आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (18) की आग की चपेट में आने से जलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए थे।
 
वही पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर एसडीएम, लेखपाल व थाना प्रभारी सहित 39 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जेसीबी चालक दीपक व लेखपाल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और तत्कालीन मैथा एसडीएम को हिरासत में ले लिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: जाते जाते मानसून कई राज्यों को कर रहा तरबतर, IMD ने जारी किया 13 राज्यों को लेकर येलो अलर्ट

संभल में गिरा ऐतिहासिक चक्की का पाट, क्या है इसका आल्हा उदल से कनेक्शन?

भारत यूं ही कोयला निकालता रहा तो दोगुना होगा मीथेन उत्सर्जन

कांग्रेस नेता हुड्‍डा ने बताया, 10 साल बाद भाजपा को क्यों याद आई लाडो लक्ष्मी योजना?

Ground Report : तिरुपति के लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी वाला घी, कमीशन के लालच में आस्था से खिलवाड़, क्या है सच

अगला लेख
More