कानपुर देहात को मिला विशेष ट्रेन का तोहफा, पूर्व राष्ट्रपति की मांग हुई स्वीकृत

अवनीश कुमार
बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (11:37 IST)
कानपुर देहात। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गृह जनपद कानपुर देहात के आम लोगों के लिए यह खबर बेहद अच्छी है, क्योंकि अब कानपुर देहात से सिकंदराबाद (तेलंगाना) जाने वाले यात्रियों को कानपुर नगर नहीं आना होगा। अब उन्हें कानपुर देहात से सिकंदराबाद (तेलंगाना) तक का सफर तय करने के लिए विशेष ट्रेन कानपुर देहात से ही उपलब्ध हो जाएगी। इसको लेकर कानपुर होकर सिकंदराबाद (तेलंगाना) को जाने वाली विशेष ट्रेन 29 सितंबर से शुरू हो रही है।
 
पुखरायां रेलवे स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन: रेलवे प्रशासन सूत्रों की मानें तो कानपुर देहात से तेलंगाना जाने वाले यात्रियों को अब कानपुर नहीं आना पड़ेगा। इसके लिए 29 सितंबर से चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गृह जनपद कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी और कानपुर देहात के यात्रियों को इस विशेष ट्रेन में सफर करने का लाभ मिल सकेगा।
 
आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान अपने गृह जनपद पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर देहात के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे अधिकारियों से पुखरायां स्टेशन पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का आग्रह भी किया था।
 
यह होगा विशेष ट्रेन का समय: सूबेदारगंज से 29 सितंबर से 27 अक्टूबर तक सप्ताह में 1 दिन गुरुवार को दोपहर 3.50 बजे विशेष ट्रेन (04121) रवाना होगी। ट्रेन फतेहपुर होते हुए कानपुर सेंट्रल पर शाम 6.05 बजे पहुंचेगी। यहां से चलकर पुखरायां यह ट्रेन शाम 7.18 बजे पहुंचेगी, जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे जाएगी। सिकंदराबाद यह ट्रेन दूसरे दिन शुक्रवार रात 8 बजे पहुंचेगी।
 
इसी तरह सिकंदराबाद से 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक हर शुक्रवार रात 9.50 बजे विशेष ट्रेन (04122) चलेगी। ट्रेन नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी होकर पुखरायां दूसरे दिन शनिवार रात 9.45 बजे पहुंचेगी। वहां से चलकर यह कानपुर सेंट्रल रात में पहुंचेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

LIVE: कांग्रेस संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

अगला लेख
More