कानपुर देहात में चोर गिरोह का भंडाफोड़, सर्राफा कारोबारी को महंगा पड़ा चोरी का माल खरीदना

अवनीश कुमार
मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (12:07 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के अकबरपुर पुलिस व एसओजी टीम ने देर रात में खानपुर खरंजा मोड़ के पास घेराबंदी कर एक चोरों के एक गिरोह में शामिल पिता-पुत्र सहित 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और वही मौका पाकर 2 चोर फरार होने में कामयाब भी रहे हैं। इसी दौरान चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले 1 सर्राफा व्यापारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से अब तक चोरी किया गया सामान के साथ साथ,4 तमंचे,8 कारतूस व 4 मोटरसाइकिल भी बरामद कर है।
 
18 जुलाई की रात चोरी की घटना को दिया था अंजाम - कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के अंतर्गत रनिया में बीते नवंबर व 18 जुलाई को दो घर में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार करने के लिए अकबरपुर पुलिस के साथ-साथ एसओजी टीम भी काम कर रही थी।
 
इसी दौरान पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी की घटना में शामिल रहे सभी आरोपी खानपुर खरंजा के पास मौजूदगी है और किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।
 
वही मुखबिर से सूचना मिलते ही तत्काल अकबरपुर पुलिस व एसओजी टीम ने घेराबंदी कर मटरू उर्फ बड़े लाल व उसके पुत्र शमशाद व चांद बाबू, मकबूल व उसके पुत्र साहिल, तथा शाहरूख उर्फ लंबू पुत्र शरीफ तथा शाहरूख पुत्र सलीम के अलावा यूसुफ,बदलू को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इसी दौरान इनके दो साथी शमशेर व बौरा उर्फ बउआ चकमा देकर फरार हो गए। 
 
गिरफ्तार किए गए सभी चोरों की निशानदेही पर लगभग 8 लाख रुपए के जेवरात बरामद हुए हैं। सर्राफा कारोबारी देशराज उर्फ भूरा साहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
क्या बोले अधिकारी  - अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि रनिया में बीते दिनों हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ में एक सर्राफा कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है इनके द्वारा चोरी किए गए माल को खरीदा था वही इनके दो साथी फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: झारखंड में भाजपा और झामुमो के बीच कांटे की टक्कर

वायनाड लोकसभा उपचुनाव : शुरुआती मतगणना में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 35000 मतों से आगे

अगला लेख
More