Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

UP: मारपीट व गाली गलौज के आरोप में कोर्ट के आदेश पर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमें फॉलो करें UP: मारपीट व गाली गलौज के आरोप में कोर्ट के आदेश पर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 2 नवंबर 2024 (16:08 IST)
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले की एक विशेष अदालत के आदेश के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक ओमप्रकाश सिंह और 1 अज्ञात व्यक्ति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: दिल्ली हाई कोर्ट की सार्वजनिक संपत्ति को लेकर DUSU को सलाह
 
अधिकारी ने बताया कि सांसद-विधायक अदालत के आदेश के बाद गाजीपुर जिले के जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर मारपीट करने और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया।
 
भेलूपुर थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वाराणसी जिले के सुंदरपुर गांव में रहने वाले गौतम घोष सिगरा थाने में दर्ज एक मुकदमे में मुख्य गवाह हैं जिसमें सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह आरोपी हैं। यह मुकदमा वर्ष 2021 में दर्ज हुआ था।
 
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 26 जून 2023 की रात विधायक ओमप्रकाश सिंह, छित्तूपुर के पार्षद ओपी सिंह, नंदलाल केशरी, रितेश सिंह (ओमप्रकाश सिंह के बेटे) और एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुस गए तथा उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज की और मामले में गवाही देने पर हाथ-पैर तोड़ने व अंजाम भुगतने की धमकी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उसी दिन गौतम घोष को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी। शुक्ला ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद शुक्रवार को विधायक ओमप्रकाश सिंह, छित्तुपुर पार्षद ओपी सिंह, नंदलाल केशरी, रितेश सिंह और 1 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल