Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारतीयों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार

हमें फॉलो करें भारतीयों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार
नोएडा (यूपी) , शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (15:38 IST)
Call center cheating Indians exposed : नोएडा पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों (NRI) से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 2 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सूचना मिली थी कि नोएडा के सेक्टर-3 में अप्रवासी भारतीयों के साथ ठगी करने वाले कॉल सेंटर का संचालन हो रहा है। पुलिस ने संबंधित कॉल सेंटर पर छापा मारकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
 
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक विशेष ऐप के माध्यम से विदेश में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करते थे। नाम के साथ मोबाइल नंबर मिलने पर आरोपी संबंधित व्यक्ति को कॉल करते थे और किफायती दामों में हजारों टीवी चैनल उपलब्ध कराने की बात कहते थे। झांसे में आने के बाद पीड़ित आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में रकम जमा करा देते थे।
 
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास चैनल उपलब्ध कराने का लाइसेंस नहीं मिला है। वे कॉल सेंटर के पंजीकरण संबंधी दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं करा पाए। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशीष शर्मा, प्रखर मिश्रा, सचिन सिंह, गौरव, दिनेश पाल, स्वाति और सुरमला है।
 
उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, हार्ड डिस्क, डेस्कटॉप, की-बोर्ड, माउस, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वे सभी फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारी हैं। गोरखपुर निवासी कॉल सेंटर का सरगना फरार है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 दिन की विपश्यना के बाद दिल्ली वापस लौटे CM केजरीवाल