मेरठ में फलफूल रहा है नकली नोटों का कारोबार, छाप लिए 2000 के नोट

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 6 जनवरी 2021 (12:54 IST)
मेरठ। मेरठ में नकली नोटों का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो धड़ल्ले से नकली करेंसी एनसीआर में खपा रहे थे। पुलिस गिरफ्त में 2 महिलाएं और 2 पुरुष आए हैं। ये गैंग नई करेंसी 2000, 500-200 रुपए के नोट नकली तैयार करके बाजार में खपा रहा थी। पुलिस ने इनके पास 5,42,400 रुपए के जाली नोट व 97,500 रुपए अर्द्धनिर्मित जाली नोट व नकली मुद्रा छापने का प्रिंटर व अन्य साम्रगी बरामद की है।
ALSO READ: महिला सैन्य पुलिस की खुली भर्ती, 18 से 30 जनवरी के बीच होगी भर्ती
मेर थाना गंगानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बक्सर चौराहे पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति नकली करेंसी लेकर घूम रहे है। पुलिस ने सूचना पर वाहनों की चेकिंग करते हुए आसपास के क्षेत्रों की तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस को सीएनजी पंप के पास नकली नोटों के साथ 2 महिलाएं मिलीं जिनके पास से पुलिस ने 500-500 रुपए के 10 तथा 200-200 रुपए के 19 नकली नोट बरामद किए।
 
नकली नोटों के साथ पकड़ी गईं महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि किराए के मकान में रोबिन और सिकंदर रहते हैं और वहीं इन नोटों को तैयार करके देते हैं यानी नकली नोट खपाने के लिए ये शातिर महिलाओं का सहारा ले रहे थे। पुलिस ने महिलाओं की सूचना पर सुभाष नगर में दबिश देकर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से नकली नोट बनाने के उपकरण (कलर प्रिंटर, 3 हरी चमकीली सैलो टेप, 4 कटर, असली नोटों से 2000-2000 व 500-500 के नोटों के कलर प्रिंट तैयार करने की डाई, शीशा, सफेद पेपर, 2 स्केल) तथा 5 लाख 33 हजार 600 रुपए के नकली नोट तथा 97 हजार 500 रुपए अर्द्धनिर्मित नकली नोट भी बरामद किए हैं।
ALSO READ: हिमाचल में बर्फबारी, अटल सुरंग के निकट फंसे 300 से अधिक पर्यटक, पुलिस ने बचाया
नकली नोटों के सौदागरों ने बताया कि कुछ समय पहले जेल में बंद कुछ लोगों से उसकी मुलाकात हुई। उसके बाद पकड़े गए आरोपी भी गैंग में शामिल हो गए और नकली नोटों का कारोबार करने लगे। नकली नोट तैयार करने वाली ये गैंग गली-मोहल्लों की छोटी दुकानों, साप्ताहिक बाजारों, रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को नकली करेंसी देकर सामान खरीदाता था।
 
अब तक ये गैंग 5 लाख की नकली करेंसी मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ व दिल्ली आदि में खपा चुकी है। इस गैंग का एक अभियुक्त प्रशांत वर्तमान में नकली नोटों के मुकदमे में थाना सिम्भावली हापुड़ से गाजियाबाद जेल में है। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने 2000 रुपए के 115 नकली नोट, 500 रुपए के 574 नकली नोट, 200 रुपए के 69 नकली नोट, 100 रुपए के 116 नकली नोट और अर्द्धनिर्मिति 2000 के 33 नकली नोट, कुल 66000, अर्द्धनिर्मिति 500 के 63 नकली नोट बरामद किए हैं।
 
ये जालसाज छोटे बाजारों या भीड़भाड़ वाले मार्केट में महिलाओं के माध्यम से नकली करेंसी खपा रहे हैं, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को सेंधमारी करके नुकसान पहुंचा रहे हैं। पुलिस गिरफ्त में आए ये आरोपी तो छोटी मछली हैं तथा इनके आकाओं को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More