जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर माधोगढ़ के चिरिया सलेमपुर में भारी बारिश के चलते डेढ़ फुट गहरा गड्ढा हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को ही 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। विपक्षी नेताओं ने सड़क का वीडियो शेयर पर डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के पांच दिन बाद ही जालौन में एक हिस्सा धंसने पर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख के साथ ही कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रिकॉर्ड समय में निर्माण को लेकर तंज कसा है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना…। उधर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश का वादा करने वालों द्वारा बनाया गया नया एक्सप्रेस-वे ही गड्ढा युक्त हो गया है।'
<
4 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने बड़े-बड़े भाषण देकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था आज एक्सप्रेसवे धंस गया है?
बुंदेलखंड में योगी जी का विकास डूब गया! pic.twitter.com/FVoIbjqRm6
भाजपा सांसद वरूण गांधी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और संबंधित अधिकारियों और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं। इस परियोजना के मुखिया, संबंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।