कानपुर में अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 26 की मौत, कई घायल

अवनीश कुमार
रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (00:30 IST)
कानपुर। थाना साढ़ के अंतर्गत श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में 26 श्रद्धालु की मौत और लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया।

घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

साढ़ थाना क्षेत्र में हुई दुखद दुर्घटना को लेकर जिलाधिकारी कानपुर नगर ने 26 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि करी है।और लगभग 2 दर्जन से अधिक घायलों के इलाज के बारे में भी जानकारी दी है।
 
देवी दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु : कोरथा गांव निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। देर शाम वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई। 
ट्रॉली के नीचे दबे श्रद्धालु : सभी श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबे शवों को बाहर निकाल कर तत्काल सीएससी भिजवाया, जहां पर  27 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
क्या बोले अधिकारी : एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर तालाब में पलट गया था। जानकारी मिलते ही तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए सीएसी से भर्ती कराया गया है। 

पीएम मोदी ने ट्‍वीट में जताया दु:ख : पीएम मोदी ने ट्‍वीट में लिखा- कानपुर के ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे से बहुत दु:ख हुआ। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को सभी संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

कारणों की जांच : जिलाधिकारी (डीएम) विशाखजी अय्यर ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन को बचाव अभियान चलाने और पीड़ितों की हर संभव मदद सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग न करें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की कि कृषि कार्य के उपयोग के अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग किसी अन्य काम में न करें। योगी ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग कृषि कार्य में सामान ढोने के लिए ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग सवारी ढोने के लिए न किया जाए। योगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रदेशवासियों, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें। जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें।
 (इनपुट भाषा : Edited by Sudhir Sharma)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More