आगरा: मां-बेटी का हत्यारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (10:58 IST)
आगरा। आगरा में मां-बेटी की सोते हुए एक युवक ने चाकूओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी थी। चीख-पुकार सुनकर बराबर के कमरे में सोई हुई बहू सास-ननद को बचाने के लिए आई तो उन पर युवक ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस डबल मर्डर को चैलेंज के रूप में लेते हुए आरोपी युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
 
आगरा जिले के थाना वाह क्षेत्र स्थित कस्बा जरार की रहने वाली शारदा देवी (50)अपनी पुत्री कामिनी (19) के साथ कमरे में सोई हुई थी। उनका छोटा बेटा मनीष अपने चाचा गणेश के यहां पड़ोस में सोया हुआ था।
 
बीती रविवार की देर रात्रि गांव का ही रहने वाला युवक गोविंद उनके घर में घुस आया था।उसने कमरे में सो रही शारदा देवी और कामिनी पर चाकूओं से कई वार किए, जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि चीख-पुकार सुनकर शारदा देवी के बड़े पुत्र राहुल की पत्नी विमलेश जाग गई। वह सास और ननद को बचाने के लिए दौड़ी तो उस पर भी हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था।
 
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश था। जिसके चलते आईजी आगरा जोन ए सतीश व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच थे, ग्रामीणों ने आरोपी की जल्दी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया था।
 
फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और मां-बेटी के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। 
 
प्रश्न उठता था कि इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया गया? मां-बेटी हत्याकांड के की जांच पुलिस कई एंगल से कर रही है। लेकिन दबी जुबान में ये बात सामने आई है कि गोविंद मृतक युवती से एक तरफा प्यार करता था, बीते 2 सप्ताह पहले कामिनी का रिश्ता परिवार ने तय कर दिया था। आशंका व्यक्त कि जा रही है की बौखलायें गोविंद ने एकतरफा प्यार के चलते घटना का अंजाम दिया है। 
 
दिल दहला देने वाली इस हत्याकांड से सभी सकते में थे। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थी, जिसका चलते 24 घंटे के भीतर ही आरोपी गोविंद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
 
आज सुबह बटेश्वर रोड पर पुलिस ने हत्या आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर खोल दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो उसके पैर में लग गई। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से एक तमंचा भी बरामद किया है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

प्रियंका पर रीजीजू का पलटवार, संसदीय परंपराओं की याद दिलाई

असुरक्षित भोजन से प्रतिवर्ष 4.2 लाख लोगों की मौत

अगला लेख
More