मासूम को हर दस्तक पर नजर आते हैं पापा, बच्चों की आवाज सुन गमगीन हो जाता है माहौल

अवनीश कुमार
बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (10:38 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात थाना शिवली के अंतर्गत पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए व्यापारी बलवंत की मौत के बाद लालपुर सरैंया गांव में सन्नटा पसरा हुआ है। पति की मौत से पत्नी शालू बदहवास हो गई है, वहीं बलवंत के 2 मासूम बच्चे आज भी अपने पिता के आने का इंतजार कर रहे हैं।
 
हर दस्तक पर नजर आते हैं पापा : ये मासूम बच्चे दरवाजे पर होने वाली हर दस्तक की आवाज सुन तोतली आवाज में 'पापा-पापा' कहते बाहर चले आते हैं। यह देख बलवंत के घर के बाहर मौजूद हर एक व्यक्ति की आंखें नम हो जाती हैं।
 
पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ बलवंत अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है लेकिन बलवंत के मासूम 2 बच्चे काव्या (3) व यश (1) अपलक तरीके से लोगों को निहार रहे थे। कई बार मां व दादी को रोता देख वे भी रोने लगते तो महिलाएं उन्हें संभालकर दूर ले जातीं और वहीं दरवाजे पर गाड़ी आती देख मासूम बच्चे तोतली आवाज में 'पापा-पापा' कहते बाहर निकल आते हैं।
 
यह सब देख मौके पर मौजूद हर एक व्यक्ति की आंखें नम हो जाती हैं और वहीं अपने बच्चों की आवाज को सुन बदहवास बच्चों की मां शालू मासूम बच्चों से कहती हुई नजर आती हैं कि 'पापा अब कभी नहीं आएंगे, पापा अब कभी नहीं आएंगे।'
 
पत्नी बदरवास तो मां रो-रोकर बेटे को बुलातीं : पुलिस बर्बरता का शिकार हुए बलवंत के घर पर मातम छाया हुआ है। मां रो-रोकर अपने बेटे को बुलाती हुई नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि 'कोई तो लौटा दो हमारे पूत को, कोई तो लौटा दो हमारे पूत को'। मां की यह वेदना सुनकर घर के बाहर मौजूद ग्रामीणों की आंखें नम हैं और वहीं पूरे गांव में मातम का सन्नाटा छाया हुआ है, वहीं बदहवास पत्नी शालू अपने पति को याद कर होशोहवास खो बैठी है।
 
वे बार-बार कहतीं कि थोड़ी देर में आने की बात कहकर रनियां गए थे। मुझे नहीं पता था कि अब वे कभी वापस नहीं आएंगे। मां और दादी को रोता देख हर बात से बेखबर मासूम बच्चे भी बीच-बीच में फफककर रोने लगते हैं और वहीं मां कहती हुई नजर आती है कि 'आपके बिना इन दोनों मासूम बच्चों को हम कैसे पालेंगी?' मृतक बलवंत की मां व पत्नी की ये बातें सुनकर वहां सांत्वना देने पहुंची गांव की महिलाएं भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रही हैं।
 
क्या था मामला?: कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत 6 दिसंबर को व्यापारी चन्द्रभान के साथ हुई लूट की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम व एसओजी टीम ने संदेह के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें लूट का शिकार हुए चन्द्रभान का भतीजा बलवंत भी मौजूद था।
 
पूछताछ के दौरान बलवंत पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए और वहीं पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी। इसी के साथ देर रात 6 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों के ऊपर हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

अगला लेख
More