Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फिरोजाबाद में 2 वाहनों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 24 घायल

नशे में वाहन चला रहा था मिनी बस चालक

हमें फॉलो करें फिरोजाबाद में 2 वाहनों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 24 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 9 नवंबर 2024 (12:43 IST)
Firozabad accident news: उत्तरप्रदेश के फिरोदाबाद (Firozabad) जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर मथुरा से लखनऊ जा रही एक मिनी बस सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से भिड़ गई जिससे उसमें सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: इस समय सड़क दुर्घटनाओं में होती है सबसे ज्‍यादा लोगों की मौत, परिवहन विभाग की रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े
 
मिनी बस कैंटर से जा टकराई : पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश भदौरिया ने बताया की मिनी बस में 30 लोग सवार थे और बस मथुरा से लौट रही थी। शुक्रवार देर रात यह बस सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से जा टकराई। भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में 24 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें सैफई व शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ALSO READ: राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, अनेक घायल
 
मिनी बस चालक नशे में था : पुलिस के मुताबिक ऐसी जानकारी मिली है कि मिनी बस चालक नशे में था। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त महादेव (42), संदीप (23), विटारा (45) ,काजल एवं पप्पू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)ALSO READ: हाथरस में हाईवे पर भीषण दुर्घटना, 15 लोगों की मौत, 13 घायल
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जातियों के टकराव में फंसा विजयपुर उपचुनाव, वोटर्स को रिझाने उतरे समाज के दिग्गज नेता