प्रयागराज। माघ मेले के चतुर्थ स्नान पर्व वसंत पंचमी पर मंगलवार को यहां 15 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन सुबह से ही भीड़ को नियंत्रित करने में मुस्तैदी से लगा रहा। मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि शाम 6 बजे तक 15 लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। वसंत पंचमी पर स्नान का विशेष महत्व होने के चलते भोर से ही श्रद्धालुओं का हुजूम गंगा तट पर उमड़ पड़ा।
उन्होंने बताया कि वसंत पंचमी पर भारी भीड़ को देखते हुए 8 स्नान घाट बनाए गए थे। इसके अलावा सभी घाटों पर पर्याप्त सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान विभिन्न शिविरों में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां स्नानार्थियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। शहर में भी अलग-अलग जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)