बड़ी खबर, अगले महीने महंगा हो सकता है टर्म इंश्योरेंस, जानिए क्यों जरूरी है यह इंश्योरेंस प्लान...

Webdunia
शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (09:57 IST)
बीमा कंपनियां 1 अप्रैल से टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा करने की तैयारी कर रही हैं। अगर आपने अभी तक टर्म प्लान नहीं लिया तो नए वित्त वर्ष में आपको टर्म इंश्योरेंस 10 से 15 फीसदी महंगा मिल सकता है। आइए जानते टर्म प्लान से जुड़ी 10 खास बातें...
 
परिवार को पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा : टर्म प्लान का मूल उद्देश्य बीमा कवर प्रदान करना होता है एवं इस प्लान में प्रीमियम का संपूर्ण हिस्सा बीमा कवर में जाता है जिससे काफी कम प्रीमियम में पर्याप्त बीमा कवर प्राप्त किया जा सकता है। अतः परिवार को पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से टर्म प्लान लिया जाना चाहिए।
 
पूरा पैसा बीमा कवर में : जीवन बीमा के एंडोमेंट प्लान, मनी बैक प्लान, यूलिप प्लान आदि में प्रीमियम का अधिकतम हिस्सा निवेश में जाता है, जिससे बीमा कवर बहुत ही कम मिल पाता है जबकि टर्म प्लान में पूरा पैसा बीमा कवर में ही जाता है।
 
कम खर्च में ज्यादा सुरक्षा: Term plan आपको कम खर्च में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। अगर आप 40 साल की उम्र में 50 लाख का बीमा लेना चाहते हैं तो इस पर आपको लगभग 8500 से 10000 रुपए प्रतिवर्ष का खर्च आएगा।
 
किसे लेना चाहिए टर्म प्लान : वास्तव में परिवार के उन सभी सदस्यों को टर्म प्लान लेना चाहिए जिनके पर परिवार आर्थिक रूप से निर्भर हो। आपको अपनी सालाना आमदनी का कम से कम 10 गुना बीमा खरीदना चाहिए। टर्म प्लान 10, 15, 20, 25 या 30 साल के लिए लिया जा सकता है।
 
टर्म प्लान का प्रीमियम : टर्म प्लान का प्रिमियम आपकी उम्र, कवरेज की राशि और पॉलिसी की अवधि पर निर्भर करता है। अगर कोई व्यक्ति अपने करियर के शुरुआती दौर में ही टर्म प्लान ले लेता और उसकी अवधि ज्यादा रखता है तो उसकी प्रीमियम कम आएगी जबकि वह 40 की उम्र में इसे प्लान करता है तो उसे ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
 
इस तरह चुनें बेहतर प्लान : टर्म प्लान का चुनाव करते समय अधिकांश लोग केवल न्यूनतम प्रीमियम वाले प्लान पर जोर देते हैं। बेहतर टर्म प्लान का चुनाव करते समय हमें न्यूनतम प्रीमियम के साथ-साथ इंश्योरेंस कंपनी के सालवेंसी रेशो, क्लेम सेटलमेंट, ग्रिवियेन्स हैंडलिंग आदि पर भी ध्यान देना चाहिए।
 
राइडर्स पर भी दें ध्यान : टर्म प्लान के साथ कई राइडर्स बेचे जाते हैं। इनमें क्रिटिकल इलनेस, प्रीमियम से छूट, एक्सीडेंटल डेथ, परमानेंट या पार्शियल डिसेबिलिटी और इनकम बेनिफिट राइडर जैसे प्रोडक्ट्स शामिल है। इन्हें आप केवल बीमा के साथ ही खरीद सकते हैं।

नॉमिनी की जानकारी जरूर दें : टर्म प्लान लेते समय आपको अपने नॉमिनी की जानकारी जरूर देना चाहिए। इस स्थिति में पैसा उसी व्यक्ति को मिलता है जिसे आपने नॉमिनी नियुक्त किया है। साथ ही अपने परिजनों को भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपने टर्म प्लान लिया है ताकि जरूरत के समय उन्हें इसका लाभ मिल सके।
 
लोग क्यों नहीं लेते टर्म प्लान : बाजार में टर्म प्लान के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव। टर्म प्लान में कम प्रीमियम होने की वजह से इसमें एजेंटों को मिलने वाला कमीशन भी काफी कम होता है साथ ही इसमें कोई रिटर्न नहीं मिलता। ऐसे में अधिकांश लोग मानते हैं कि यूलिप अथवा मनी बैक में बीमे के साथ रिटर्न भी मिल जाता है।
 
मैच्योरिटी पर कोई रकम नहीं मिलती : टर्म प्लान का पूरा पैसा बीमा कवर में ही जाता है अत: इसमें प्लान की मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई रकम नहीं मिलती है। यही इस प्लान का ड्रा बैक भी है और विशेषता भी।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

सभी देखें

नवीनतम

रीवा बनेगा औद्योगिक विकास के नए अवसरों का केंद्र : मोहन यादव

ईरान-हिज्बुल्लाह को PM नेतन्याहू की खुली चेतावनी, ड्रोन हमले से खोला तबाही का रास्ता

इंदौर पहुंची इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, जानिए किन रूट्स पर दौड़ेगी...

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

अगला लेख
More