Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Electricity Bill में सस्ती बिजली के साथ महंगाई का झटका, जानिए क्या है टाइम ऑफ डे सिस्टम, जिसे लागू करने जा रही है सरकार

हमें फॉलो करें Electricity Bill में सस्ती बिजली के साथ महंगाई का झटका, जानिए क्या है टाइम ऑफ डे सिस्टम, जिसे लागू करने जा रही है सरकार
, सोमवार, 26 जून 2023 (16:58 IST)
  • लागू होगा टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ सिस्टम
  • समय के अनुसार तय होगी दर
  • स्मार्ट मीटर लगने वालों पर तुरंत प्रभावी 
नई दिल्ली। अब आपको बिजली बिल (Electricity Bill) में राहत के साथ महंगाई का झटका लगने वाला है। केंद्र सरकार ने अब नया टैरिफ सिस्टम लागू करने जा रही है। बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में आवश्यक संशोधन कर टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ की व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके लागू होने से दिन के समय में बिजली बिल में 20 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं, लेकिन रात के समय में ग्राहकों 10 से 20 फीसदी तक अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है।
 
ऐसी होगी बचत : दिनभर एक ही दर पर बिजली बिल देने की जगह ग्राहक दिन के अलग-अलग समय के हिसाब से अलग-अलग बिजली के लिए शुल्क देंगे। इस तरह वो अपनी बिजली की खपत को मैनेज कर आसानी से बिजली बिल में बचत कर सकते हैं। TOD की व्यवस्था लागू होने से बिजली की पीक ऑर्वस में ग्राहक कपड़े धोने और खाना पकाने जैसे अधिक बिजली खपत वाले कामों को करने से बचेंगे। इससे वे बिजली बिल में बचत कर पाएंगे। रात के समय में एसी या अन्य इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल करने पर अधिक बिजली बिल देना पड़ेगा।
 
 
क्या है टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ सिस्टम : इस प्रणाली के तहत, सौर घंटों (राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्दिष्ट एक दिन में 8 घंटे की अवधि) के दौरान बिजली का टैरिफ, सामान्य टैरिफ से 10 से 20 प्रतिशत कम होगा जबकि पीक घंटों के दौरान टैरिफ 10 से 20 प्रतिशत अधिक होगा। विद्युत मंत्रालय के मुताबिक टीओडी टैरिफ 10 किलोवाट और उससे अधिक की अधिकतम मांग वाले कर्मिशियल और औद्योगिक ग्राहकों के लिए 1 अप्रैल, 2024 से और कृषि ग्राहकों को छोड़कर अन्य सभी ग्राहकों के लिए 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगा। स्मार्ट मीटर वाले ग्राहकों के लिए टाइम ऑफ डे टैरिफ स्मार्ट मीटर लगने के तुरंत बाद प्रभावी कर दिया जाएगा। Edited By : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

rain in rajasthan: राजस्थान में कई जगह भारी बारिश, बिजली गिरने से 4 की मौत