UP Election : कानपुर के कसिगवां गांव में मतदान का बहिष्कार, विकास न होने के कारण ग्रामीणों ने किया विरोध

हिमा अग्रवाल
रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (13:41 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के चुनावी पर्व पर रविवार सुबह से 59 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। यूपी में जिन 59 सीटों पर मतदान चल रहा है, वहां तरह-तरह के रंग दिखाई दे रहे हैं। जगह-जगह चुनावी जीत के आंकड़े लगाते लोग गपशप में मशगूल दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कानपुर की बिल्हौर विधानसभा सीट के लिए कसिगवां गांव ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

कसिगवां के ग्रामीणों ने गांव में विकास न होने के चलते मतदान का बहिष्कार करते हुए गांव में बैनर-पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। मतदान बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक गांव के किसी एक भी व्यक्ति ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया है।

ग्रामीणों की मांग है कि गांव में पांडु नदी के ऊपर पुल निर्माण का निर्माण हो। गांव के लोग विगत कई वर्षों से पांडु नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे, किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि ने इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया।

आज इस लोकतांत्रिक चुनावी पर्व पर ग्रामीणों ने कमर कस ली है कि वह तब तक मतदान नहीं करेंगे, जब तक कि उन्हें पुल निर्माण का लिखित आदेश नहीं मिल जाता है। ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि गांव में क्षेत्र के विधायक से ग्राम समाज में पानी की टंकी के लिए भी कई बार मांग की, लेकिन न तो टंकी ही बनी और न ही कोई ठोस आश्वासन मिला है।

हर बार चुनाव से पहले दलों के प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं और जीत जाने पर विकास करवाने का आश्वासन देते हैं। जब प्रत्याशी जीत जाता है तो क्षेत्र की तरफ मुड़कर भी नहीं देखता। जिसके चलते गांव से जुड़ी अनेक परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। कसिगवां में मतदान न होने की सूचना पर प्रशासन और राजनीतिक दलों के नेताओं ने गांव के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिली है।

ग्रामीणों का कहना है कि वह अब बहकावे में आने वाले नहीं हैं, यदि वोट चाहिए तो लिखित में दें कि पुल बनाने समेत गांव की अन्य समस्याओं का निराकरण जल्दी ही होगा। फिलहाल मतदान केन्द्रों पर तैनात चुनाव अधिकारी अपनी चुनावी दुकान सजाकर मतदाता का इंतजार कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More